गंगा मेले को सजने लगा तंबुओं का शहर

गंज दारानगर (बिजनौर) : विदुरकुटी से दो किलोमीटर दूर गंगा किनारे कार्तिक पूर्णिमा पर लग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:55 PM (IST)
गंगा मेले को सजने लगा तंबुओं का शहर
गंगा मेले को सजने लगा तंबुओं का शहर

गंज दारानगर (बिजनौर) : विदुरकुटी से दो किलोमीटर दूर गंगा किनारे कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले मेले की तैयारी शुरू हो गई है। दो दिनों में गंगा तट पर तंबुओं का शहर बस जाएगा। गंगा तट पर रेत में तम्बू लगने शुरू हो गए हैं। श्रद्धालुओं के आने-जाने को मेले में रास्ते बना दिए गए हैं। मेले का विधिवत उद्घाटन 19 नवंबर को होगा। मुख्य स्नान पर्व 23 नवंबर को है। डीएम ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को मेले की तैयारी का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।

प्रतिवर्ष विदुरकुटी के सामने गंगा किनारे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान मेला लगता है। चार दिन तक चलने वाला यह मेला श्रद्धालुओं के लिए आस्था का पर्व है। कई दिन पूर्व घर छोड़कर ट्रैक्टर ट्रालियों व भैंसा बुग्गी से श्रद्धालु गंगा तट पर आकर गंगा की रेती में अपना डेरा बनाते हैं। कार्तिक पूर्णिमा को सूरज छिपते ही श्रद्धालु गंगा तट पर स्नान कर अपने पितरों के मोक्ष के लिए दीप दान करते हैं। श्रद्धालु मुख्य स्नान के बाद अपने घरों को वापस लौट जाते हैं। मेले का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया जाता है। मेले के गेट, प्रशासनिक अधिकारियों व जिला पंचायत सदस्यों के ठहरने के लिए तम्बू तैयार किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु फूंस व रेत डालकर रास्ते तैयार करा दिए गए हैं। गंगा की धारा में गहरे जल से बचाने के लिए बैरिके¨टग लगा दी गई है। मेले में पुलिस थाना व जिला पंचायत का शिविर कार्यालय के टेंट लगने शुरु हो गए हैं। मेला का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा 19 नवंबर को किया जाएगा। मुख्य स्नान 23 नवंबर को होगा। जिला पंचायत के अवर अभियंता कपिल कुमार ने बताया कि मेले की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस वर्ष मेले के आयोजन हेतु काफी रेतीला क्षेत्र मौजूद है। श्रद्धालुओं को मेले में कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी डा. श्याम सुंदर शर्मा ने अधिकारियों की टीम के साथ मेले में पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेकर गंगा स्नान मेले में स्वच्छता व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुकानदारों व आम जनता द्वारा पालीथीन का प्रयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी