चीनी मिल चलने से पहले करें बकाया गन्ना भुगतान

बिजनौर जेएनएन। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ता सोमवार को एसडीएम कार्यालय परिसर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:05 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:05 PM (IST)
चीनी मिल चलने से पहले करें बकाया गन्ना भुगतान
चीनी मिल चलने से पहले करें बकाया गन्ना भुगतान

बिजनौर, जेएनएन। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यकर्ता सोमवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। उनका कहना था कि मिलों ने अभी तक किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है। उन्होंने मिल चलने से पूर्व किसानों का पूरा गन्ना भुगतान किए जाने की मांग की। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने सरकार से मांग की कि गन्ने का दाम 500 रुपये प्रति कुंतल दिया जाए तथा गन्ने का रेट पर्ची पर अंकित किया जाए। एसएमएस से पर्चियां जारी न की जाएं। किसानों के घरों तक पर्चियां पहुंचाने का काम किया जाए। बाद में उन्होंने मांगों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम धीरेन्द्र सिंह को सौंपते हुए जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में आदित्यवीर, नरेश कुमार, टोनी बिट्टू, लोकेन्द्रपाल, भूपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी