बाइक का बैग काटकर चार लाख की नगदी उड़ाई

चांदपुर में सरेबाजार दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक केमिकल फैक्ट्री के मुनीम की बाइक का बैग काटकर चार लाख की नगदी उड़ा ली। मुनीम बैंक से नगदी निकालकर फैक्ट्री जा रहा था। घटना के समय में वह बाजार में लगे जाम में फंसा था। दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:02 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:02 PM (IST)
बाइक का बैग काटकर चार लाख की नगदी उड़ाई
बाइक का बैग काटकर चार लाख की नगदी उड़ाई

जेएनएन, बिजनौर। चांदपुर में सरेबाजार दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक केमिकल फैक्ट्री के मुनीम की बाइक का बैग काटकर चार लाख की नगदी उड़ा ली। मुनीम बैंक से नगदी निकालकर फैक्ट्री जा रहा था। घटना के समय में वह बाजार में लगे जाम में फंसा था। दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। वहीं, बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा, जिसमें संदिग्ध युवक देखे गए हैं।

मोहल्ला चिम्मन निवासी आशु जीत जलीलपुर रोड स्थित भाजपा के जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल के भाई विकास कर्णवाल की केमिकल फैक्ट्री में मुनीम है। शुक्रवार दोपहर वह रामलीला मैदान के निकट स्थित एसबीआई की शाखा में नगदी निकालने आया था। यहां से उसने चार लाख रुपयों की नगदी निकाली और थैले में रख ली। उसके बाद बाहर आकर बाइक के बैग में नगदी से भरा थैला रख लिया। बाइक से वह बाजार की ओर चल दिया। दोपहर करीब सवा 12 बजे वह महिला अस्पताल के पास लगे जाम में फंस गया। इस दौरान दो युवक जाम का फायदा उठाते हुए वहां पहुंचे और उसकी बाइक का बैग काटकर उसमें से नगदी से भरा थैला उड़ा लिया और भाग निकले। लोगों ने बैग लेकर भागने के बारे में आशु जीत को बताया। बैग गायब देखकर उसके होश उड़ गए। सूचना मिलते ही फैक्ट्री स्वामी व उनके भाई विवेक कर्णवाल तथा पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए आसपास व बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसमें दो युवकों को संदिग्ध रूप से बाजार में भागते हुए देखा गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाल पंकज तोमर ने बताया कि संदिग्ध युवकों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही युवकों को पकड़ लिया जाएगा।

बैग लेकर भागने की हुई दूसरी वारदात

इन दिनों एक नया गैंग शहर में सक्रिय नजर आ रहा है। पिछले दिनों दो उचक्कों ने पीएनबी शाखा से एक व्यापारी के मुनीम का रुपयों से भरा थैला साफ कर दिया था। वहीं, अब बाजार में बाइक के बैग से नगदी से भरा बैग उड़ा दिया, जिसे लेकर लोगों के मन में दहशत है। वहीं, पुलिस के लिए इन उचक्कों को दबोचना किसी चुनौती से कम नहीं है।

---------

chat bot
आपका साथी