खादर क्षेत्र में कई गांव हुए जलमग्न

पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण क्षेत्र में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे आसपास के कई गांवों में पानी उतर आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:48 PM (IST)
खादर क्षेत्र में कई गांव हुए जलमग्न
खादर क्षेत्र में कई गांव हुए जलमग्न

बिजनौर, जेएनएन। पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण क्षेत्र में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे आसपास के कई गांवों में पानी उतर आया है। सलेमपुर खादर, फैजीपुर, ढोलनपुर, मीरापुर, सीकरी, बलिया नंगली सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में हजारों बीघा खड़ी गन्ने और धान की फसल जलमग्न हो गई है। छोईया नदी का पानी उफनकर सलेमपुर खादर-जलीलपुर मार्ग और कई ग्रामीणों के घरों के पास तक पहुंच गया। वहीं किसानों के जंगल जाने का रास्ता भी पूरी तरह बंद हो गया है।

शनिवार की देर रात्रि गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। जिसके चलते गंगा खादर के तटीय गांव सलेमपुर खादर, बलिया नंगली, मीरापुर सीकरी, फैजीपुर, ढोलनपुर, विजयनगर के हजारों बीघा जंगल में खड़ी गन्ना व धान की फसल डूब गई, जबकि सलेमपुर खादर जलीलपुर मार्ग पर तीन से चार फीट पानी पहुंच गया। जिससे आवागमन लगभग बंद हो गया। कई आने जाने वाले वाहन पानी में फंस गए। जिन्हें वह मुश्किल बाहर निकाला गया। वहीं सलेमपुर से एक किलोमीटर दूर विजयनगर में बसे विजय, कल्लू, मुंशी, राजू आसरे सिंह सहित आधा दर्जन ग्रामीणों के घर के चारों तरफ कई कई फीट पानी पहुंच गया। यहां बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। किसानों के जंगल जाने वाले रास्ते सभी बंद हो गए हैं। सलेमपुर के बाहरी छोर पर बसे सीता राम, मूला सिह, रमेश, नरेश और राजपाल आदि ग्रामीणों के मकानों तक पानी पहुंचने से ग्रामीणों की चिता बढ़ गई है।

जलीलपुर: बिजनौर बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी से ग्राम रायपुर, दत्ततियाना, नारनौर, जलालपुर समेत खादर की हजारों हेक्टेयर भूमि में खड़ी गन्ने व चारे की फसल जलमग्न हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी