पांच नए कोरोना संक्रमित मिले, 162 सक्रिय

जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। गुरुवार को जिले में पांच नये रोगी मिले हैं जबकि 15 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में कुल रोगियों की संख्या जहां 4199 हो गई है। अब मात्र 162 रोगी शेष हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Dec 2020 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 17 Dec 2020 10:27 PM (IST)
पांच नए कोरोना संक्रमित मिले, 162 सक्रिय
पांच नए कोरोना संक्रमित मिले, 162 सक्रिय

बिजनौर, जेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। गुरुवार को जिले में पांच नये रोगी मिले हैं, जबकि 15 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब जिले में कुल रोगियों की संख्या जहां 4199 हो गई है। अब मात्र 162 रोगी शेष हैं।

जिले में प्रतिदिन रोगी मिल रहे हैं। जिले में गुरुवार को पांच नये रोगी मिले हैं। अब कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 4199 हो गई है। जिले में 15 रोगी स्वस्थ होकर लौटे हैं। इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3975 तक पहुंच गई है। 62 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अब जिले में मात्र 162 सक्रिय रोगी शेष है। जिलेभर में अब तक 255414 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके हैं। सीएमओ कार्यालय को अब तक 253838 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 249668 लोग निगेटिव पाए गए। अब मात्र 1576 लोगों को ही जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि लोगों की जागरूकता का परिणाम ही है कि लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। जल्द ही कोरोना की चेन भी टूटेगी। अब कोरोना की वैक्सीन आने में मात्र कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। अब किसी भी कीमत पर लापरवाही नहीं करनी चाहिए। वैक्सीन आने तक जागरूकता ही कोरोना से बचाव करने में सक्षम है। कोरोना से बचाव के लिए घर के बाहर मास्क का प्रयोग करें। लोगों से बात करते समय दो मीटर की दूरी रखे। साबुन-पानी थे हाथ साफ करें। खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी एवं गले में खराश होने पर चिकित्सक की सलाह लें।

chat bot
आपका साथी