पांच कोरोना संक्रमित मिले, 26 केस सक्रिय

जिले में कोरोना संक्रमण समाप्त होने का नाम नहीं रहा है। बुधवार को जिले में पांच नये संक्रमित मिले हैं जबकि दो लोग स्वस्थ हुए है। बुधवार को किसी संक्रमित के मरने की पुष्टि नहीं हुई है। अब जिले में मात्र 26 सक्रिय रोगी शेष हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:29 PM (IST)
पांच कोरोना संक्रमित मिले, 26 केस सक्रिय
पांच कोरोना संक्रमित मिले, 26 केस सक्रिय

जेएनएन, बिजनौर। जिले में कोरोना संक्रमण समाप्त होने का नाम नहीं रहा है। बुधवार को जिले में पांच नये संक्रमित मिले हैं, जबकि दो लोग स्वस्थ हुए है। बुधवार को किसी संक्रमित के मरने की पुष्टि नहीं हुई है। अब जिले में मात्र 26 सक्रिय रोगी शेष हैं।

बुधवार को 2537 लोगों की जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हुई। जांच रिपोर्ट के अनुसार पांच नये संक्रमित मिले हैं। अब रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 14734 हो गई है। बुधवार को दो रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 14598 हो गई है। अब तक जिले में 110 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। अब जिले में मात्र 26 सक्रिय रोगी शेष हैं। जिले में अब तक 607767 लोगों के सैंपल जांच को भेजे जा चुके र्है। अब तक 606391 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 591985 लोग निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 1376 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जून माह में अब तक 148 संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 506 रोगी स्वस्थ हुए हैं। जून माह में छह लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। एसीएमओ/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अशोक कुमार का कहना है कि जिले भर में टीकाकरण किया जा रहा है।

जिले में 19004 लोगों ने कराया टीकाकरण

जिले में टीकाकरण में तेजी आ रही है। लक्ष्य के सापेक्ष 15000 के सापेक्ष जिले में 19001 लोगों ने टीकाकरण कराया, जबकि मंगलवार को 17574 लोगों ने टीकाकरण कराया था।

मंगलवार को जिले में दो हेल्थ केयर वर्कर ने दूसरी डोज लगवाई, जबकि तीन फ्रंट लाइन वर्कर ने पहली तथा एक ने दूसरी डोज लगवाई। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 11245 लोगों ने पहली डोज लगवाई। 45 वर्ष से 60 वर्ष आयु वर्ग के 4541 लोगों ने पहली तथा 336 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1326 लोगों ने पहली तथा 120 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। मंगलवार तक 376148 लोगों ने पहली तथा 69944 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं। मंगलवार तक कुल 446092 लोग पहली अथवा दूसरी डोज लगवा चुके हैं। अब तक कोविशील्ड की 386790 तथा कोवैक्सीन की 67100 डोज मिल चुकी है। कोविशील्ड की 288326 एवं कोवैक्सीन की 57766 डोज लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी