चलती ई-रिक्शा में लगी आग, घटना टली

बिजनौर जेएनएन। रविवार दोपहर नगर के रेलवे रोड से गुजरते समय एक ई-रिक्शा में अचानक आग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:23 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:23 PM (IST)
चलती ई-रिक्शा में लगी आग, घटना टली
चलती ई-रिक्शा में लगी आग, घटना टली

बिजनौर, जेएनएन। रविवार दोपहर नगर के रेलवे रोड से गुजरते समय एक ई-रिक्शा में अचानक आग लग गई। संयोग से आग लगने से पहले धुंआ उठते देख दो लोग रिक्शा से उतर गए। लोगों की मदद से चालक ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। बाजार कल्लूगंज की तरफ से एक ई-रिक्शा रेलवे स्टेशन की जा जा रही थी। भारतीय स्टेट बैंक के सामने अचानक ई-रिक्शा से तेज धुंआ उठने लगा। रिक्शा में सवार दो लोग चीख-पुकार करते हुए आनन-फानन में रिक्शा से उतर गए। रिक्शा चालक की सीट के नीचे बैटरें की वायरिग और बाक्स में भरे कचरे में आग लगी हुई थी। आग देखकर रिक्शा चालक के हाथ-पांव फूल गए। आग से अफरातफरी मचने पर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंच गए। पानी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी को नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही की पोल खुल गई।

नगर क्षेत्र में कई ई-रिक्शाएं खस्ताहालत में चल रही हैं। रिक्शा चालक ई-रिक्शाओं में लगे बैटरे और वायरिग की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। हल्की गुणवत्ता की तारों के इस्तेमाल के साथ साथ वेंटिलेशन का ध्यान नहीं रखा जा रहा। इतना ही नहीं बाक्स में अनावश्यक रूप से सामान भरा जा रहा है। रिक्शा चालक हर्सवाड़ा निवासी सलीम ने बताया कि वह सवारी लेकर बाजार से रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। अचानक ही वायरिग में आग लग गई। आग लगने का कारण नहीं पला चल सका।

chat bot
आपका साथी