एकजुट होकर लड़ाएं जिपं अध्यक्ष का चुनाव

भारतीय जनता पार्टी की सोमवार को हुई बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को एकजुटता से लड़ाने और 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:57 PM (IST)
एकजुट होकर लड़ाएं जिपं अध्यक्ष का चुनाव
एकजुट होकर लड़ाएं जिपं अध्यक्ष का चुनाव

जेएनएन, बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी की सोमवार को हुई बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को एकजुटता से लड़ाने और 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि की अध्यक्षता और जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल के संचालन में हुई बैठक में राज्यसभा सदस्य एवं जिला प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी साकेंद्र प्रताप सिंह को एकजुटता से चुनाव लड़ने का आह्वान किया। वहीं, उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में 21 जून को योग दिवस, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस प्रत्येक बूथ पर 23 जून से छह जुलाई तक पौधारोपण, 25 जून को काला दिवस मनाने की कार्ययोजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 25 जून वर्ष 1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया गया था। बैठक में पूर्व सांसद यशवंत सिंह, विधायक नहटौर ओम कुमार, विधायक चांदपुर कमलेश सैनी, विधायक धामपुर अशोक राणा, विधायक सदर सुचि चौधरी, क्षेत्रीय मंत्री हरजिदर कौर, अनूप वाल्मीकि, राजीव सिसोदिया, विनय राणा, मुकेंद्र त्यागी, भूपेंद्र चौहान बाबी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी चौधरी साकेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुभाष चौहान, आयुष चौहान, संजीव मलिक, मनोज कुमार, कमल कश्यप, एडवोकेट चंद्रशेखर, केलो देवी, रूपा, प्रमोद चौहान, राजन टंडन गोल्डी , केके रवि, विक्रांत चौधरी, विपुल शर्मा, संजीव गुप्ता मौजूद थे। विधायक ने सुनीं लोगों की समस्याएं

बढ़ापुर। क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए कहा और विधायक निधि से चार गांवों में सौ-सौ मीटर सड़क बनवाने की घोषणा की।

सोमवार को बढ़ापुर से भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने क्षेत्र के ग्राम जहानाबाद खोबड़ा, शाहअलीपुर कोटरा, सादतपुर गढ़ी, अब्दुल्लापुर कुरैशी, अफजलपुर भऊ उर्फ भाऊवाला, जमालपुर ढीकली, सारंगवाला, नूरपुर अरब, मुकंदपुर राजमल, कुंजैटा, बासोंवाला, तय्यबपुर, रसूलपुर मिट्ठे व आलमपुर आदि गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। क्षेत्रीय विधायक ने टूटी सड़कों को देखते हुए गांव तय्यबपुर, आलमपुर, मुकंदपुर राजमल व कुंजैटा गांवों में सौ-सौ मीटर की सड़कें बनवाने की घोषणा की। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख पति विकास कुमार, रूप सिंह कश्यप, अनूप कुमार, प्रमोद कुमार, नितिन कुमार, राहुल कुमार, हरेंद्र कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी