फादरसन व आधारशिला के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सीबीएसई द्वारा मंगलवार को हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें नगर के फादरसन सीनियर सेकेंड्री एवं आधारशिला द स्कूल के बच्चों का परीक्षा फल शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 11:32 PM (IST)
फादरसन व आधारशिला के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
फादरसन व आधारशिला के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जेएनएन, बिजनौर। सीबीएसई द्वारा मंगलवार को हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें नगर के फादरसन सीनियर सेकेंड्री एवं आधारशिला द स्कूल के बच्चों का परीक्षा फल शानदार रहा। रिजल्ट देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

फादरसन पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय की वेदिका दुरेजा ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कालेज टाप किया, जबकि सक्षम पराशर ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा तो नमन तोमर ने 94.8 अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, अरहम अली ने 91.2 प्रतिशत, इनम्मा जेहरा ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के चेयरमेन पुष्पराज सिंह, प्रबंधक आभा सिंह, प्रधानाचार्य डा. दीपक राजपूत आदि ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। उधर, आधारशिला द स्कूल के हाईस्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की अमीषा ने 98.8 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। नमीरा इरफान खान 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व निहारिका सहरावत 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। 26 बच्चों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रबंधक विवेक कर्णवाल, एकता कर्णवाल ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। भगवंत पब्लिक स्कूल में जारा हयात ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय में पहला स्थान पाया। नीलाक्षी ने 92.2 प्रतिशत प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। चेयरमैन ने बधाई दी। जेपी पब्लिक स्कूल में कोकब मंसूरी ने 86 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया।

परीक्षा परिणाम देख खिले बच्चों के चेहरे

सीबीएसई हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। आरआर पब्लिक स्कूल की आशी राणा ने 97 .6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अविरल यादव व कनिष्का त्यागी ने 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से द्वितीय, लक्ष्य चौहान ने 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पाया।

खुशी चौहान ने 93.6 प्रतिशत, नितिन कुमार ने 93.4 प्रतिशत, जसप्रीत कौर ने 92.6 प्रतिशत, साक्षी सिंह ने 92.4 प्रतिशत, भाषा गौड़ ने 89.4 प्रतिशत व वंश चौहान 89.2 उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल चेयरमैन डा. मनुजेंद्र गुप्ता, प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता समेत पूरे स्टाफ ने बच्चों को बधाई दी। उधर, रूट्स इंटरनेशनल स्कूल की आयुष चौहान ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गरपित तोमर ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, तो दिव्यानी चौहान ने 92.2 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य शेखर अवस्थी ने बच्चों को बधाई दी। उधर, राजा का ताजपुर के पार्कर पब्लिक स्कूल बु्ढ़नपुर के अर्जित राणा ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। अभय चौहान 94.2 तो दीक्षा सिसौदिया 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। प्रबंधक प्रमोद त्यागी, डायरेक्टर उमेश राणा, चेयरमैन हुक्म सिंह व प्रधानाचार्य अवनीश कुमार ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी