संगठित रहकर आंदोलन तेज करें किसान : टिकैत

जेएनएन बिजनौर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से संगठित रहने और स्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:17 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:17 PM (IST)
संगठित रहकर आंदोलन तेज करें किसान : टिकैत
संगठित रहकर आंदोलन तेज करें किसान : टिकैत

जेएनएन, बिजनौर : भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से संगठित रहने और स्थानीय स्तर पर आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया।

सहारनपुर की किसान सभा से लौट रहे राकेश टिकैत का धामपुर के आरएसएम तिराहे पर किसानों ने स्वागत किया। उन्हें सोमवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में किसान सभा में शामिल होना था। रविवार रात अफजलगढ़ पहुंचे और प्रेमपुरी में भूरी वाले बाबा के डेरे में विश्राम किया।

किसानों के साथ बैठक में कहा कि सरकार हरसंभव आंदोलन को समाप्त करना चाहती है। किसान संगठित रहकर दिल्ली के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी आंदोलन को तेज करें। इस दौरान भाकियू के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिगंबर सिंह, जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह, दर्शन सिंह फौजी आदि मौजूद रहे।

रुद्रपुर रवाना होने से पहले राकेश टिकैत भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष सरदार दर्शन सिंह फौजी के आवास पर पहुंचे। टिकैत ने कार्यकर्ताओं से दिल्ली कूच करने की अपील की।

काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

जेएनएन, बिजनौर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार द्वारा 21 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं करने पर रोष भी प्रकट किया।

सोमवार सुबह दस बजे संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर यादव और ब्लाक अध्यक्ष हितेश चौहान के संयुक्त नेतृत्व में ब्लाक क्षेत्र के शिक्षक बीआरसी कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां पर उन्होंने 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में हाथों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर एक मार्च से पांच मार्च तक गोपनीय आख्या अंकन हेतु नियमावली के विरुद्ध जाकर महानिदेशक द्वारा निर्धारित किए गए पैरामीटर्स के विरोध तथा पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय लंबित मांगपत्र के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित करते हुए विद्यालय में रहकर शिक्षण कार्य करना है। कहा कि पूर्व में 17 फरवरी को मांगों के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मांगे पूरी न होने पर मई माह में जिला मुख्यालय स्तर पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया। प्रदर्शन करने वालों में जिला प्रवक्ता अंगजीत चौधरी, नितिन चौहान, भूपेंद्र चौहान, संजय कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी