किसानों ने विद्युत समस्या को लेकर दिया धरना

नजीबाबाद में किसानों ने विद्युत कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने विद्युत कनेक्शन काटे जाने बकाया विद्युत बिलों की वसूली के नाम पर उत्पीड़न किए जाने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 11:00 PM (IST)
किसानों ने विद्युत समस्या को लेकर दिया धरना
किसानों ने विद्युत समस्या को लेकर दिया धरना

बिजनौर, जेएनएन। नजीबाबाद में किसानों ने विद्युत कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने, विद्युत कनेक्शन काटे जाने, बकाया विद्युत बिलों की वसूली के नाम पर उत्पीड़न किए जाने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। एसडीओ को अपने बीच बैठाकर किसानों ने समस्या का निराकरण जल्द किए जाने की मांग की।

भाकियू नेता बाबूराम तोमर, मास्टर करण सिंह, राजीव राठी, डा. सुरेश सिंह, नौबहार सिंह, वीरेश राणा, संदीप सिंह, प्रशांत चौधरी के नेतृत्व में किसान विद्युत कर्मचारियों के व्यवहार से क्षुब्ध होकर धरने पर बैठ गए। किसानों ने एसडीएम परमानंद झा, सीओ गजेंद्रपाल सिंह को विद्युत कर्मचारियों द्वारा किसान व उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किए जाने की शिकायत करते हुए एसडीओ को मौके पर बुलाने की मांग की। किसानों ने एसडीओ विकास कुमार को अपने बीच बैठाकर क्षेत्र के किसान व उपभोक्ताओं की एक-एक कर समस्या को रखा। किसानों ने विद्युत कनेक्शन जारी करने पर अवैध वसूली किए जाने, खराब विद्युत मीटर की शिकायत करने के बावजूद नहीं बदले जाने सहित कई समस्याओं को उठाया। एसडीओ ने समस्या का निराकरण कराए जाने का आश्वासन देकर किसानों को शांत किया। अजमतुल्ला, पवन चौहान, इरशाद अंसारी, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रदर्शनी में छात्रों ने माडल बनाकर बताई कार्यविधि

बिजनौर: कृष्णा कालेज ऑफ साइंस एंड इंफोर्मेशन टेक्नालोजी बिजनौर के विज्ञान विभाग द्वारा गुरुवार को दूसरे दिन प्रदर्शनी लगी, जिसमें छात्र-छात्राओं ने विज्ञान से संबंधित कार्यशील माडल बनाए। बखूबी इनकी कार्यविधि बताई।

छात्र-छात्राओं कृष्णा कालेज हैबिटेट, सोलर पैनल इरीगेशन, स्वच्छ भारत अभियान, औषधीय पौधों के गुणों, एसिड रेन मॉडल, ग्रास लैंड इको सिस्टम, स्मॉक एबसोर्बर, फूड टेस्टिग, फिश बाई प्रोडक्ट, हाइड्रोजन ए•ा फ्यूल, राकेट लिक्विड प्रोपलेंट, लेजर सिक्योरिटी, कालेज एप्पलीकेशन, फायर वाल सिक्योरिटी, फास्ट टैग, यूनिवर्सल गेट, मैथेमैटिकल सिटी, एयर प्यूरिफायर, हनोई टावर, फ्लोरीसेंस माइक्रोस्कोप की संरचना, इनक्यूबेटर, फ्रांसस्को रेड्डी का प्रयोग एवं लैमिनार एयर फ्लो आदि माडल बनाए तथा उनकी कार्यविधि समझायी। छात्र-छात्राओं को अन्वेषण के लिए प्रेरित किया। साइंस प्राचार्या डा. सीमा शर्मा ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडलों की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि उप प्रभागीय वनाधिकारी इम्तियाज अहमद सिद्दकी एवं हरि सिंह ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, प्रबंधक मनोज कुमार, प्रबंध निदेशक पवन कुमार, फार्मेसी प्राचार्य डा. अभिराम राउत व प्राचार्य साइंस कॉलेज डा. सीमा शर्मा उपस्थित रही। प्रदर्शनी के आयोजन में डा. पूनम गुप्ता, विपिन शर्मा, डा. पायल राठी, डा. शोमा, डा. कुसुम दुआ, मीनाक्षी आदि का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी