धामपुर तहसील में दस स्थानों पर किसानों ने लगाया जाम

ामपुर तहसील संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में सोमवार को तहसील धामपुर क्षेत्र में किसानों व भाकियू कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग दस स्थानों पर जाम लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:39 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:39 PM (IST)
धामपुर तहसील में दस स्थानों पर किसानों ने लगाया जाम
धामपुर तहसील में दस स्थानों पर किसानों ने लगाया जाम

जेएनएन, बिजनौर। धामपुर तहसील संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में सोमवार को तहसील धामपुर क्षेत्र में किसानों व भाकियू कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग दस स्थानों पर जाम लगाया। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक जाम लगा। लोगों की सुविधा के लिए इस दौरान कई स्थानों पर रूट डायवर्ट किया गया। पुलिस बल भी तैनात रहा। किसानों ने एसडीएम व कोतवाल को ज्ञापन सौंपा।

धामपुर में रानीबाग चौकी, नहटौर तिराहा, नींदड़ू, नहटौर में बालापुर-नूरपुर रोड, फुलसंदा कोतवाली मार्ग और सदरुद्दीन नगर किसानों ने जाम लगाया। वहीं स्योहारा में थाना तिराहा, अफजलगढ़ में काशीपुर तिराहा, रेहड़ में बादीगढ़ चौराहा और शेरकोट में भी जाम लगाया गया। धामपुर में रानी बाग चौकी पर भाकियू लोक शक्ति के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी जाम का समर्थन किया। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कोतवाल जीत सिंह को सौपा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष अरुण कुमार, कांग्रेस नेता ठाकुर आदित्य सिंह, जसराम सिंह, घनश्याम सिंह, विजेंद्र पाल, तेजपाल, नरेंद्र, पवन, विरेंद्र सिंह, राम गोपाल मौजूद रहे। किसानों ने सरकार की गन्ना मूल्य वृद्धि को चुनावी स्टंट करार दिया। नहटौर तिराहे, नींदड़ू और शेरकोट में भाकियू अराजनैतिक की ओर से जाम लगाया गया। किसानों ने कृषि कानून, एमएसपी और स्वामीनाथन आयेग रिपोर्ट को लेकर सरकार को घेरा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष दुष्यंत राणा, सोनू चौधरी, कविराज सिंह, अजय कुमार, देवराज, सुभम, रामकुमार, इंद्रवीर, आनंद, विवेक मौजूद रहे।

रेहड़ में बादीगढ़ चौराहे पर सरदार दर्शन सिंह फौजी के नेतृत्व में जाम लगाया गया। भूपेंद्र सिंह, बलजीत, गुरदीप, शैलेंद्र चौहान, मंजीत, राजकुमार, हरकेश सिंह मौजूद रहे। अफजलगढ़ में काशीपुर मार्ग पर चक्का जाम किया। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। मुख्त्यार सिंह, मदन सिंह, राणा चौधरी, रामकरण सिंह, अलाउद्दीन, कुलदीप, बलविदर, इंद्रजीत मौजूद रहे।

नहटौर : सदरूद्दीन नगर बस स्टैंड पर ब्लाक अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में जाम लगाया गया। धर्मवीर सिंह, नाहर सिंह, दिलशाद, लोकेंद्र, आदि मौजूद रहे। स्योहारा में थाना चौराहे पर ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में चक्का जाम किया। सभी वाहन रोके गए, एंबुलेंस को रास्ता दिया गया। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम धीरेंद्र सिंह व सीओ अजय कुमार को दिया गया। देवेंद्र अहलावत, पोखर सिंह, गजराम, शफीक अहमद, अवनीश, अनुज बालियान, अभिषेक, मोहम्मद फारुख, राजीव यादव, छोटे सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी