रामगंगा नदी किनारे पड़ा मिला किसान का शव

जेएनएन बिजनौर। गांव कटारमल निवासी एक किसान का शव रामगंगा नदी के किनारे पड़ा मिला। सूचना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 06:22 PM (IST)
रामगंगा नदी किनारे पड़ा मिला किसान का शव
रामगंगा नदी किनारे पड़ा मिला किसान का शव

जेएनएन, बिजनौर। गांव कटारमल निवासी एक किसान का शव रामगंगा नदी के किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्वजनों ने उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है। वहीं मृतक किसान की पीठ, चेहरे और पैर पर चोटों के निशान हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं मृतक किसान की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

क्षेत्र के गांव कटारमल निवासी 50 वर्षीय भजन सिंह पुत्र गणेशाराम रविवार की शाम घर से गुरुद्वारे में माथा टेकने निकला था। जब वह काफी समय बाद भी घर नहीं लौटा तो स्वजनों को उसकी चिता हुई और उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। सोमवार सुबह कुछ ग्रामीण रामगंगा नदी के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने वहां पर किसान का शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी जानकारी उसके स्वजनों को दी। सूचना पर स्वजन व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। एएसपी पूर्वी अनित कुमार, सीओ सुनीता दहिया व कोतवाल नरेश कुमार ने मौके का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली। वहीं उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। इसके चलते स्वजनों ने उसकी हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है। इस संबंध में मृतक किसान की पत्नी प्रकाश कौर ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल नरेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

chat bot
आपका साथी