ब्रांडेड कंपनियों की 2000 नकली शर्ट बरामद

बिजनौर जेएनएन। नामी ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली माल बनाने वाली एक कंपनी पर सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:44 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:44 PM (IST)
ब्रांडेड कंपनियों की 2000 नकली शर्ट बरामद
ब्रांडेड कंपनियों की 2000 नकली शर्ट बरामद

बिजनौर, जेएनएन। नामी ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली माल बनाने वाली एक कंपनी पर सोमवार को पुलिस और कंपनी के अधिकारियों ने छापा मारा। मोहल्ला सराय रजब अली स्थित कंपनी में छापा मारकर अधिकारियों ने करीब 30 लाख रुपये की दो हजार शर्टें बरामद की हैं। कंपनी ने इस संबंध में एसपी डा. धर्मवीर सिंह से शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने नकली माल जब्त कर एक आरोपित को पकड़ लिया है।

कस्बे के मोहल्ला सराय रजब अली में पिछले नौ माह से शर्ट बनाने वाली एक कंपनी संचालित थी। आरोप है कि यह कंपनी ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली माल तैयार कर बाजार में उतार रही थी। मामला सामने आने के बाद एक ब्रांडेड कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि गाजियाबाद निवासी नीरज कुमार दहिया ने एसपी बिजनौर डा. धर्मवीर सिंह से इसकी शिकायत की थी। एसपी के आदेश पर सेामवार को कंपनी अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस ने मोहल्ले सराय रजब अली में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान यहां से अधिकारियों ने शिकायतकर्ता कंपनी के नाम सहित अन्य कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर तैयार की गई करीब दो हजार शर्टें बरामद कीं। पुलिस ने पूरे माल सहित दो सिलाई मशीन भी जब्त कर लीं। जिसके बाद पुलिस टीम मौके से कंपनी संचालक सरफराज पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला सराय रजब अली को पकड़ कर थाने ले आई। कोतवाल एसपी सिंह ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि नीरज कुमार दहिया की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। जब्त की गईं दो हजार शर्टों की कीमत करीब 25 से 30 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

----

--नीरज-राहुल--

chat bot
आपका साथी