पूर्व सैनिकों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ

बिजनौर जेएनएन। एक्स-सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन ने पूर्व सैनिकों की समयबद्ध पेंशन एवं सरकार की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:09 AM (IST)
पूर्व सैनिकों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ
पूर्व सैनिकों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ

बिजनौर, जेएनएन। एक्स-सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन ने पूर्व सैनिकों की समयबद्ध पेंशन एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग दोहराई गई।

मकबरा स्थित रवा राजपूत धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष केशव सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों के साथ आए दिन होने वाली घटनाओं में पूर्व सैनिकों की सुध न लिया जाना और समस्याओं के त्वरित निस्तारण सबंधी प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद निराकरण नहीं होना चिता का विषय है। उन्होंने जनपद के पूर्व सैनिकों से एकजुट होकर एक्स-सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आकर अपना खोया हुआ सम्मान पाने व समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने पेंशन, फैमिली पेंशन, वन रैंक वन पेंशन की वर्तमान स्थिति, पूर्व सैनिकों पर निर्भर परिवार के सदस्यों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा एवं कोरोना से बचाव के लिए उचित कदम उठाने की सरकार से अपील की। जिलाध्यक्ष केशव सिंह की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष नरेश कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिक हरवेंद्र सिंह राणा को जिला कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार को तहसील अध्यक्ष, सरदार रणवीर सिंह, रविद्र काकरान व संजीव सिंह को संगठन का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को पूर्व सैनिकों की सेवा भाव के साथ मदद के लिए हर समय तैयार रहने और संगठन हित में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की सलाह दी। कार्यक्रम में विजय राणा, सरदारा सिंह, अरुण विश्नोई, नरेश विश्नोई, रणजोध बाजवा, संजीव कुमार, हुकम सिंह, रामऔतार सिंह, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी