बेटियों को स्वास्थ्य और शिक्षा में मिले समानता : डा. ईश्वरचंद

जेएनएन बिजनौर। बालिका दिवस पर रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी केंद्रों प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:38 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:38 PM (IST)
बेटियों को स्वास्थ्य और शिक्षा में मिले समानता : डा. ईश्वरचंद
बेटियों को स्वास्थ्य और शिक्षा में मिले समानता : डा. ईश्वरचंद

जेएनएन, बिजनौर। बालिका दिवस पर रविवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित सभी केंद्रों पर कार्यक्रम और आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। पहाड़ी दरवाजा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष डा. ईश्वरचंद शर्मा ने मेले का उद्घाटन किया। बालिका दिवस पर महिलाओं को भ्रूण हत्या, शिक्षा और स्वास्थ्य में बेटियों के लिए समान अधिकार के प्रति जागरूक किया गया।

रविवार को धामपुर में पहाड़ी दरवाजा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम और आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष डा. ईश्वरचंद शर्मा ने फीता काटकर किया। इस दौरान बालिका दिवस पर बेटियों और उनकी माताओं को सम्मानित भी किया गया। डा. ईश्वर चंद शर्मा ने कहा कि आरोग्य मेले के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। मेले में विभिन्न रोगों का परीक्षण सहित कोरोना की जांच की भी सुविधा प्राप्त हो रही है। उन्होंने बालिका दिवस पर महिलाओं और स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक किया। जिसमें भ्रूण हत्या रोकने, सभी क्षेत्रों स्वास्थ्य व शिक्षा में बेटियों को समान अधिकार प्रदान करने और उनके प्रति अपराधों को रोकने के लिए जागरूक किया।

नरेगा मजदूरों का सेकेट्री के खिलाफ प्रदर्शन

जेएनएन, बिजनौर। पिछले छह माह से नरेगा मजदूरों का विभाग द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है। मजदूरी ने मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इसके विरोध में मजदूरों ने पंचायत सेकेट्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजते हुए इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

क्षेत्र के गांव सलावा में नरेगा के तहत मजदूरों से काम कराया गया था। आरोप है कि पिछले माह से उनकी मजदूरी का एक भी पैसा पंचायत सचिव द्वारा नहीं दिया गया है। इससे उनके घरों में रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। मजदूरों ने कई बार विभागीय अफसरों से इस बाबत अवगत कराया, लेकिन उनकी किसी ने एक नहीं सुनी। इसके चलते रविवार को सभी मजदूर गांव में एकत्र हुए तथा उन्होंने पंचायत सेकेट्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी शिकायती पत्र भेजते हुए इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में प्रधान भगीरथ सिंह, मुनेश कुमार, राहेश सिंह, बल्लू सिंह, नीरज, चेतराम सिंह, रामपाल आदिश शामिल रहे। वहीं पंचायत सेकेट्री का कहना है कि यह काम उनके अंडर में नहीं आता है। यह काम टीए व रोजगार सेवक का है। उन पर लगाए आरोप निराधार हैं।

chat bot
आपका साथी