समाज की उन्नति के लिए बच्चों की शिक्षा पर दिया जोर

बिजनौर जेएनएन। भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को आयोजित सेवानिवृत्त क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:27 PM (IST)
समाज की उन्नति के लिए बच्चों की शिक्षा पर दिया जोर
समाज की उन्नति के लिए बच्चों की शिक्षा पर दिया जोर

बिजनौर, जेएनएन। भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को आयोजित सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मान समारोह में वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने पर जोर दिया। साथ ही कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

डीसेंट पब्लिक स्कूल में रविवार को आयोजित सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए सोसाइटी के संरक्षक मानसिंह भूइयार ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा देना जरूरी है। समय-समय पर प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करना आवश्यक है। महासचिव एवं मुख्य वक्ता केशव शरण ने कहा कि समाज में जागृति लाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। बच्चों के शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए समय-समय पर उनका मार्गदर्शन करना आवश्यक है। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए केपी सिंह, सोपाल सिंह को समिति की ओर से शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह देकर एवं अभिनंदन पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाने, समय-समय पर गोष्ठियां आयोजित करने, लोगों को संगठन से जोड़ने पर जोर दिया। सोसायटी के संरक्षक मानसिह भुइयार की अध्यक्षता एवं केशव शरण के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, तेजपाल सिह, सुभाष सिंह, भोपाल सिंह, विनोद कुमार, हरि प्रकाश सिंह, अमित कुमार, राहुल कुमार, तेजपाल सिंह, ज्ञान सिंह, अमित कुमार, उमेश सिंह, हृदेश कुमार, रविद्र कुमार, संदीप सिंह, पंकज सिंह, राम अवतार सिंह, कामेन्द्र सिंह आदि ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी