छत को छूकर गुजर रही जर्जर विद्युत लाइन

उत्तम कुमार ध्रुव कुमार आदि ने कहा कि इसको लेकर आंदोलन भी हो चुके हैं लेकिन होता कुछ नहीं। इस संबंध में अवर अभियंता सद्दाम अली का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा है तो एस्टीमेट भेज कर जल्द ही लाइन को दुरुस्त कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 10:55 PM (IST) Updated:Thu, 25 Apr 2019 06:27 AM (IST)
छत को छूकर गुजर रही जर्जर विद्युत लाइन
छत को छूकर गुजर रही जर्जर विद्युत लाइन

रतनगढ़ : ऊर्जा निगम के दावे लगातार हवाई साबित हो रहे हैं। लाख दावों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर लाइनें नहीं बदली जा रही है। रामोरूपपुर के ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही जर्जर तारों को दुरुस्त नहीं कराया गया तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। क्षेत्र के गांव लावदीपुर बिजलीघर से गांव धारूपुर, सुनगढ़, शहवाजपुर, लोदीपुर मिलक, बहादरपुर, हीमपुर पृथ्या व सीमला सहित दर्जनभर से अधिक गांव जुड़े हैं। मौजूदा हाल में शिवाला कला के गांव रामोरूपपुर में मकान के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है, जो कि बहुत ही जर्जर अवस्था में हैं और यहां पर कभी भी हादसा हो सकता है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने भारी विरोध प्रकट किया। उन्होंने विद्युत विभाग के खिलाफ आरोप लगाया कि वह कई बार जर्जर लाइनों को बदलने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अफसर कोई पहल नहीं करते। आरोप लगाया कि आए दिन तार टूटने से उनकी फसलें तबाह होती रहती है। साथ ही हादसों की आशंका भी बनी रहती है। नरेश कुमार, रघुनंदन सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, राकेश कुमार, देवेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, उत्तम कुमार व ध्रुव कुमार आदि ने कहा कि इसको लेकर हम आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन होता कुछ नहीं। इस संबंध में अवर अभियंता सद्दाम अली का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा है तो एस्टीमेट भेज कर जल्द ही लाइन को दुरूस्त कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी