देहात में हुआ पुतला दहन, मेले में पहुंचे लोग

हीमपुरदीपा क्षेत्र के गांव गंधौर में ऐतिहासिक दशहरा पर्व का मेला इस बार फीका रहा लेकिन श्री रामलीला मंचन और मेले का लुत्फ उठाने आए दर्शकों ने शारीरिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई। यहां पूर्व की भांति दुकानें भी लगाई गई तथा रावण का पुतला भी बनाया गया। जबकि सलेमपुर खादर गोगली सिसौना में श्री रामलीला का मंचन तो हुआ लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के बीच मेले का आयोजन नहीं किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:54 PM (IST)
देहात में हुआ पुतला  दहन, मेले में पहुंचे लोग
देहात में हुआ पुतला दहन, मेले में पहुंचे लोग

बिजनौर, जेएनएन। हीमपुरदीपा: क्षेत्र के गांव गंधौर में ऐतिहासिक दशहरा पर्व का मेला इस बार फीका रहा, लेकिन श्री रामलीला मंचन और मेले का लुत्फ उठाने आए दर्शकों ने शारीरिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ाई। यहां पूर्व की भांति दुकानें भी लगाई गई तथा रावण का पुतला भी बनाया गया। जबकि सलेमपुर खादर, गोगली, सिसौना में श्री रामलीला का मंचन तो हुआ लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के बीच मेले का आयोजन नहीं किया गया। हालांकि कुछ दुकानें अवश्य लगाई गई। वही पहली बार कोविड-19 के चलते गांव रतनपुर खुर्द हीमपुरदीपा में श्री राम लीला का मंचन नहीं किया गया तथा न ही दशहरा स्थल पर मेले का आयोजन किया गया। उधर, शिवालाकलां क्षेत्र के गांव जाफरपुर हुसैनपुर, सिघा, धारूपुर व सुनगढ़ में रामलीला का मंचन किया गया। तो दशहरा मेला भी आयोजित हुआ। वहीं, रावण, कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतले जलाए गए। इस दौरान लोगों में उत्साह देखा गया। हालांकि, भीड़ कम रही।

chat bot
आपका साथी