ट्रक और कैंटर की भिड़ंत में दोनों के चालकों की मौत

बिजनौर जेएनएन। गांव बिसाठ के पास सोमवार अलसुबह पानीपत-खटीमा हाईवे पर ट्रक और कैंटर क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:42 PM (IST)
ट्रक और कैंटर की भिड़ंत में दोनों के चालकों की मौत
ट्रक और कैंटर की भिड़ंत में दोनों के चालकों की मौत

बिजनौर, जेएनएन। गांव बिसाठ के पास सोमवार अलसुबह पानीपत-खटीमा हाईवे पर ट्रक और कैंटर की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई। दोनों क्लीनर घायल हो गए। मृतक शाहजहांपुर और अयोध्या के रहने वाले थे।

एक कैंटर सेब लेकर सहारनपुर से कोलकाता जा रहा था। वहीं ट्रक चीनी लादकर लखीमपुर खीरी से हरियाणा के यमुनानगर जा रहा था। सुबह गांव बिसाठ के सामने ट्रक और कैंटर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक वाहनों में फंस गए। मौके पर पहुंची हल्दौर पुलिस ने लोगों की मदद से कैंटर चालक सुशील वर्मा पुत्र रामयज्ञ वर्मा और हेल्पर पवन गुप्ता निवासी रामपुर भागल जिला अयोध्या को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल जाते समय चालक सुशील वर्मा की मौत हो गई। कैंटर के क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रक चालक का शव बुरी तरह अंदर फंस गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक चालक के शव को बाहर निकाला गया। मरने वाले ट्रक चालक की पहचान मोहम्मद शाह निवासी गांव भगाई खीरी थाना पलिया जिला शाहजहांपुर के रूप में हुई। ट्रक क्लीनर अधीर कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी मिलकिया थाना पुआया जनपद शाहजहांपुर घायल हो गया। पुलिस ने दोनों के शवों को मर्चरी भिजवाया। शाम को स्वजन बिजनौर पहुंच गए। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मृतकों के स्वजन की तहरीर पर हल्दौर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ है।

chat bot
आपका साथी