अति आत्मविश्वासी न बनें, खतरा अभी टला नहीं

बिजनौर जेएनएन। मौसम बदल रहा है और ठंड भी बढ़ रही है ऐसे में कोरोना का खतरा और ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:56 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:56 AM (IST)
अति आत्मविश्वासी न बनें, खतरा अभी टला नहीं
अति आत्मविश्वासी न बनें, खतरा अभी टला नहीं

बिजनौर, जेएनएन। मौसम बदल रहा है और ठंड भी बढ़ रही है, ऐसे में कोरोना का खतरा और बढ़ने की संभावना है। वजह, कहीं न कहीं लोग जुकाम व बुखार से पीड़ित भी हो रहे हैं। खुद को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। गर्म पानी के सेवन के साथ-साथ व्यायाम आदि करते रहें। साथ ही मास्क का प्रयोग एवं शारीरिक दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी है। सुरक्षा ही कोरोना से बचाव है। यह कहना है कि नगर के फिजीशियन डा. राजीव कुमार का। डा. राजीव ने कहा कि अभी वैक्सीन आने में थोड़ा समय है। यह अच्छा संकेत है कि वैक्सीन तैयार हो चुकी है, लेकिन अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। देखा जा रहा है कि लोग लापरवाह हो रहे हैं, जो संक्रमण को बढ़ावा देने में काफी है। लाकडाउन के दौरान लोगों ने सजगता दिखाई, लेकिन अनलाक प्रक्रिया के बाद धीरे-धीरे लोग अति आत्मविश्वासी होते जा रहे हैं। कोरोना को वह बहुत हल्के में ले रहे हैं, जो कभी घातक सिद्ध हो सकता है। कोरोना का खतरा तो बना ही हुआ है, लेकिन अब वायरल संक्रमण का भी खतरा है। प्रदूषण में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में शुगर, सांस, रक्तचाप और हृदय रोगियों को बचकर रहने की आवश्यकता है। लापरवाही दिक्कत बढ़ा सकती है। इसके अलावा लोगों को भी मास्क प्रयोग करने के साथ-साथ सैनिटाइजर और लगातार हाथ धोते रहना चाहिए। वहीं, शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि मौसम बदल रहा है तो गुनगुना पानी पीते रहें, गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करें। वहीं हल्दी डालकर दूध पियें। साथ ही व्यायाम-योगा नियमित रूप से करते रहें। कुल मिलाकर कहा जाए तो तो सावधानी से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। जागरूकता के साथ-साथ सतर्कता जरूरी है।

chat bot
आपका साथी