बिजनौर में कोरोना से समाज कल्याण अधिकारी का निधन

आत्रेय नर्सिग होम में भर्ती जिला समाज कल्याण अधिकारी बद्री विशाल की मौत हो गई। वह कोरोना से संक्रमित थे। चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनका देर शाम बैराज गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:30 PM (IST)
बिजनौर में कोरोना से समाज कल्याण अधिकारी का निधन
बिजनौर में कोरोना से समाज कल्याण अधिकारी का निधन

बिजनौर, जेएनएन। आत्रेय नर्सिग होम में भर्ती जिला समाज कल्याण अधिकारी बद्री विशाल की मौत हो गई। वह कोरोना से संक्रमित थे। चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनका देर शाम बैराज गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी बद्री विशाल कई दिन से कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज आत्रेय नर्सिंगहोम में चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी शनिवार को मृत्यु हो गई। उनके निधन की खबर प्रशासनिक एवं विकास विभाग के अफसरों में शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम उनका बैराज गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर डीएम रमाकांत पांडेय, सीडीओ केपी सिंह समेत कई अन्य प्रशासनिक एवं विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

जिले में कोरोना संक्रमण से दो की मौत, 323 संक्रमित

बिजनौर: जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दो रोगियों की मौत हो गई। जबकि 323 नए संक्रमित मिले हैं। शनिवार को 369 लोग स्वस्थ हुए है। अब जिले में कुल रोगियों की संख्या 11892 हो गई है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 9940 पहुंच गई है।

शनिवार को जिले में 323 नए संक्रमित केस मिले। अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11892 हो गई है, जबकि 369 लोग स्वस्थ हुए है। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 9940 पहुंच गई है। जिले में अब मात्र 1867 सक्रिय रोगी शेष हैं। जिलेभर से अब तक 471769 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके हैं। इनमें से कुल 468256 लोगों की जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव के अनुसार अब तक 456392 लोगों की जांच निगेटिव पाई गई। अब जिले में 3513 लोगों की जांच रिपोर्ट आना शेष है। जिले में मई माह में अब तक 1313 लोगों की कोरोना की मौत हो चुकी है, जबकि छह लोगों की मौत हुई है। शनिवार को संयोगिता देवी पत्नी ओमप्रकाश मंडावर रोड बिजनौर एवं अनुराधा शर्मा पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार मोहल्ला ब्रहमनान मंडावर की उपचार के दौरान मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी