धामपुर सीएचसी को प्रदेश में मिली 51वीं रैंक

प्रदेश में मौजूद सभी सीएचसी में कायाकल्प योजना के तहत हुए कार्यो में धामपुर सीएचसी को प्रदेश में 51वीं रैंक प्राप्त हुई है। इसे लेकर मंगलवार को सीएचसी परिसर में कायाकल्प सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सीएचसी चिकित्सक और स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:06 PM (IST)
धामपुर सीएचसी को प्रदेश में मिली 51वीं रैंक
धामपुर सीएचसी को प्रदेश में मिली 51वीं रैंक

जेएनएन, बिजनौर। प्रदेश में मौजूद सभी सीएचसी में कायाकल्प योजना के तहत हुए कार्यो में धामपुर सीएचसी को प्रदेश में 51वीं रैंक प्राप्त हुई है। इसे लेकर मंगलवार को सीएचसी परिसर में कायाकल्प सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सीएचसी चिकित्सक और स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मंगलवार को हुए आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख हेमलता चौहान और शुगर मिल धामपुर के कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान कायाकल्प सम्मान समारोह में सीएचसी प्रभारी डा. ओमप्रकाश यादव, डा. रमेश बंसल, डा. मानस चौहान आदि सहित सभी स्टाफ को मुख्य अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डा. ओमप्रकाश यादव ने बताया कि सरकार की ओर प्रदेश की 700 से अधिक सीएचसी में सर्वे कराया गया था। सीएचसी में कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न प्रकार के कार्य कराए गए थे। जिसमें शुगर मिल और ब्लाक प्रशासन का भी सहयोग रहा था। इसमें मरीजों की सुविधा के लिए टीन शेड, बैठने की सुविधा, पेयजल और संपर्क मार्ग आदि के आधार पर कार्य कराए गए थे। धामपुर सीएचसी को 51वीं रैंक हासिल हुई है। सम्मानित होने वालों में डा. अंबिका, सविता सिंह, ब्रिजेश कुमार, सुनील कुमार, यतेंद्र जुआल आदि शामिल रहे। पात्रों को मिल रहा योजना का लाभ

भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की सोच पर काम कर रही है। सरकार की जनकल्याण योजनाओं को लाभ प्रत्येक वर्ग को मिल रहा है। कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के साथ अपने-अपने बूथ को मजबूत बनाने कार्य करें।

चौधरी ईशम सिंह के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि बैठक ली। उन्होंने कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलने का काम करती है। कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के प्रति सजग रहें। बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम करें। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनकल्याण योजनाएं सीधे पात्रों तक पहुंच रही है। योजनाओं को लाभ हर वर्ग के लोगों को मिला रहा है। कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष मुकुल रंजन दीक्षित, नगर महामंत्री अतुल रुहेला, भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री शोभित चौधरी, दीपक कुमार, अरविद विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी