श्रद्धालुओं ने निकाली भगवान गणेश की शोभायात्रा

धामपुर व देहात में कई स्थानों पर चल रहे दस दिवसीय गणेश महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली। इसके बाद विसर्जन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:17 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:17 PM (IST)
श्रद्धालुओं ने निकाली भगवान गणेश की शोभायात्रा
श्रद्धालुओं ने निकाली भगवान गणेश की शोभायात्रा

जेएनएन, बिजनौर। धामपुर व देहात में कई स्थानों पर चल रहे दस दिवसीय गणेश महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली। इसके बाद विसर्जन किया।

गणेश चौथ समिति बड़ी मंडी के तत्वावधान में चल रहे 10 दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया। रविवार को समिति पदाधिकारी भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जन के लिए लेकर हरिद्वार रवाना हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विजय जैन, संयम जैन, रवि कुमार, रोहित गोयल, अतुल सैनी शामिल रहे। वहीं गांव दौलताबाद में चल रहे दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हो गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश की गांव में शोभायात्रा निकाली। इस दौरान श्रद्धालु एक-दूसरे को गुलाल लगाकर डीजे व ढोल की थाप पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। बाद में श्रद्धालु गणेश की मूर्ति को लेकर रामगंगा घाट बेरखेड़ा के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मनीष कुमार, ऋतिक चौहान, विश्वेन्द्र कुमार राणा, प्रशांत कुमार, दीपू, राजा, पंडित केशव शर्मा, रोहित कुमार शामिल रहे।

नहटौर : श्री सनातन धर्म प्रचार सभा के द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव का रविवार को गणेश भगवान की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराकर प्रतिमा को विसर्जन कराने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था बिजनौर स्थित गंगा नदी के लिए रवाना हुआ। इसके अलावा दुर्गा विहार कॉलोनी में भी इस महोत्सव का समापन हुआ। इस दौरान प्रदीप अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, मुकेश वर्मा, अंजु गोयल, प्रीति गुप्ता, निश्चल त्यागी, रतन सैनी, माया दक्ष, अंकुश अग्रवाल, बाबा मलंगदास श्रद्धालु शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी