जनपद में 1426.20 करोड़ रुपये की लागत से हुए विकास कार्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने साढ़े चार साल में बिजनौर जनपद में 1426. 20 करोड़ 20 लाख की लागत से विकास कार्य कराए गए हैं। इनमें 208.88 करोड़ की लागत से बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे को फोरलेन किए जाने के साथ-साथ 51.81 करोड़ रुपये की लागत से रेहड़-कहरीपुर-बादीगढ़-सुआवाला-सुरजननगर मार्ग का चौड़ीकरण कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 11:09 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 11:09 PM (IST)
जनपद में 1426.20 करोड़ रुपये की लागत से हुए विकास कार्य
जनपद में 1426.20 करोड़ रुपये की लागत से हुए विकास कार्य

जेएनएन, बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने साढ़े चार साल में बिजनौर जनपद में 1426. 20 करोड़ 20 लाख की लागत से विकास कार्य कराए गए हैं। इनमें 208.88 करोड़ की लागत से बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे को फोरलेन किए जाने के साथ-साथ 51.81 करोड़ रुपये की लागत से रेहड़-कहरीपुर-बादीगढ़-सुआवाला-सुरजननगर मार्ग का चौड़ीकरण कराया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 38.32 करोड़ रुपये की लागत से मुरादाबाद-हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग-49 का 26 किलोमीटर का चौड़ीकरण, 15.23 करोड़ की लागत से नगीना-हरेवली-शेरकोट मार्ग का चौड़ीकरण, 17.89 करोड़ की लागत से दतियाना-चांदपुर-नूरपुर मार्ग का निमार्ण कार्य पूर्ण कराया गया। वहीं, धामपुर में 26.45 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड का अस्पताल बनवाया गया। ग्राम मीरा बांगर में 7.87 करोड़ की लागत से राजकीय महाविद्यालय का निर्माण, नए कलक्ट्रेट भवन के बी एवं सी ब्लाक पर 8.70 करोड की धनराशि खर्च की गई।

नजीबाबाद में 4.30 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टेशन के निर्माण कार्य पूर्ण किया गया। बिजनौर में 4.67 करोड़ की लागत से बस स्टेशन बनाया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर 2022 तक काम पूरा हो जाएगा। एनएच-119 पर बिजनौर एवं नजीबाबाद क्षेत्र, पानीपत-खटीमा मार्ग पर बिजनौर से कोतवाली तक निर्माण कार्य प्रगति पर है। बालावाली के निकट गंगा नदी पर नव निर्मित सेतु की एप्रोच रोड, गाइड बंध सुरक्षा कार्य हेतु ईएफसी मंजूर हो चुकी है। चांदपुर में 91.18 करोड़ की लागत से 120 केवीए उपकेंद्र का निर्माण एवं विद्युत लाइनों का काम चल रहा है। शेरपुर और जहांगीरपुर में राजकीय आइटीआइ निर्माणाधीन है। पुलिस लाइन में 12 मंजिले दो ट्राजिट, प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत आठ राजकीय इंटर कॉलेज निर्माणाधीन है। ग्राम शेखुपुरा में मिनी स्टेडियम निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी किसान योजना के तहत 11,9,416 किसानों के खातों में 42.86 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गई। कृषि ऋण माफी योजना के तहत 89,515 किसानों का 550.63 करोड रुपये का ऋण माफ किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 3,71,224 किसानों के खातों में 560.91 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।

chat bot
आपका साथी