8602.18 लाख की लागत से कराए विकास कार्य

विधायक सदर सुचि मौसम चौधरी ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में हुई पत्रकार वार्ता में अपना पिछले साढ़े चार वर्ष का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सुविधाओं का ध्यान रखने का काम किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:42 PM (IST)
8602.18 लाख की लागत से कराए विकास कार्य
8602.18 लाख की लागत से कराए विकास कार्य

जेएनएन, बिजनौर। विधायक सदर सुचि मौसम चौधरी ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में हुई पत्रकार वार्ता में अपना पिछले साढ़े चार वर्ष का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सुविधाओं का ध्यान रखने का काम किया है। विधायक ने कहा कि साढ़े चार साल में क्षेत्र में 8602.18 लाख की लागत से विकास कार्य हुए हैं। इस धनराशि में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुल निर्माण, खेल, कृषि, गौसंरक्षण, सड़कों का निर्माण, बाढ़ नियंत्रण, पीएम आवास सहित मलिन बस्तियों का विकास कराने का काम किया। सुचि मौसम चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में दो साल तक विधायक निधि पर रोक के बावजूद खेल सामग्री, 74 निर्धन बहनों का विवाह कराने के अलावा 10 हजार खाद्यान्न किट, सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण कराने का काम किया।

--------------

- गजरौला शिव में 80.14 लाख की लागत से कृषि निवेश केंद्र एवं बीज भंडार का निर्माण।

- गन्ना विभाग द्वारा 1423.28 लाख की लागत से 55.75 किलोमीटर सड़क का निर्माण।

- शेखुपुरा में 500 लाख रुपये की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण।

- मालन नदी पर 824.02 लाख रुपये की लागत से पुल निर्माण।

- गंगा नदी पर बालावाली में 3995.66 लाख की लागत से पुल निर्माण।

- मीरापुर बांगर उर्फ गैबलीपुर में 786.58 लाख की लागत से राजकीय कालेज का निर्माण।

- मीरापुर बांगर उर्फ गैबलीपुर में 300 लाख की लागत से बालिका इंटर कालेज का निर्माण।

- झालू से में 40 लाख की लागत से पशु चिकित्सालय का निर्माण।

- इंदिरा बाल भवन परिसर में 40 लाख की लागत से शेल्टर हाउस का निर्माण।

- छाछरी मोड़ पर 12 लाख रुपये की लागत से गौशाला का निर्माण कराया।

- त्वरित विकास योजना के तहत 4.5 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण।

- विधायक निधि से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 6.488 किलोमीटर सड़क का निर्माण।

- 49 गंभीर मरीजों के इलाज को करीब दो करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित।

- निजी खर्च से लद्दाख में फंसे रावली निवासी 27 मजदूरों का वापस लाए।

chat bot
आपका साथी