कृषि कानून के विरोध में भाकियू लोकशक्ति का धरना प्रदर्शन

चांदपुर में कृषि कानून वापसी समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को भाकियू लोकशक्ति ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार से मांग की कि वह कृषि कानून जल्द वापस ले। इसके अलावा अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया। बाद में उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:42 PM (IST)
कृषि कानून के विरोध में भाकियू लोकशक्ति का धरना प्रदर्शन
कृषि कानून के विरोध में भाकियू लोकशक्ति का धरना प्रदर्शन

बिजनौर, जेएनएन। चांदपुर में कृषि कानून वापसी समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को भाकियू लोकशक्ति ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार से मांग की कि वह कृषि कानून जल्द वापस ले। इसके अलावा अन्य मांगों को प्रमुखता से उठाया। बाद में उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

दोपहर के समय किसान तहसील परिसर में एकत्र हुए और धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार जबरन किसानों पर कृषि कानून थोप रही है। जोकि, उनके हित में नहीं हैं। किसान मौजूदा समय में हताश और परेशान हैं। जबकि, सरकार ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस कानून को रद्द करे। एमएसपी पर कानून बनाया जाए। 2006 में गठित स्वामी नाथन आयोग द्वारा प्रेषित रिपोर्ट को लागू किया जाए। किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाएं, गन्ना मूल्य कम से कम 500 रुपये प्रति कुंतल किया जाए समेत कई मांगों को भी प्रमुखता से उठाया। उसके बाद उन्होंने प्रदर्शन भी किया। वहीं, तहसीलदार सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान ओमकार सिंह, कमल सिंह, लेखराज सिंह, सोमपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, चरन सिंह, दिनेश पाल, ब्रह्मपाल सिंह, सत्यवीर आदि शामिल रहे।

वार्षिक खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

चांदपुर में गुलाब सिंह महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दौड़ व कूद आदि में अपनी प्रतिभा दिखाई। वहीं, विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कालेज में आयोजित हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुंवर धीरेंद्र प्रताप सिंह, एसआइ मदनपाल सिंह व प्राचार्या डा. साधना ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद क्रीड़ा सचिव डा. अशोक कुमार ने वार्षिक गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की। उसके बाद हुई प्रतियोगिता में दौड़, कूद व अन्य खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बीए प्रथम वर्ष के छात्र कुलवंत चैंपियन और उप चैंपियन मोहम्मद आदिल रहे। जबकि, महिला वर्ग में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा टिपल विजेता और चारुकांत उपविजेता रहीं। विजयी खिलाड़ियों मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष व प्राचार्या ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। संचालन डा. अनिल वर्मा ने किया। प्रतियोगिता के दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर सन्नी कुमार, अवनीश राठी, संजय कुमार, जीशान अली, ऋषिपाल सिंह, गुलिस्तान, डा. दिनेश सिंह, डा. एमपी सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी