मतगणना स्थल होंगे सैनिटाइज सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद जिला-प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। डीएम रमाकांत पांडेय ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में कहा कि दो मई को होने वाली मतगणना से पूर्व सभी मतगणना स्थल सैनिटाइज कराए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:50 PM (IST)
मतगणना स्थल होंगे सैनिटाइज सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे
मतगणना स्थल होंगे सैनिटाइज सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे

बिजनौर, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद जिला-प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। डीएम रमाकांत पांडेय ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में कहा कि दो मई को होने वाली मतगणना से पूर्व सभी मतगणना स्थल सैनिटाइज कराए जाएंगे। वहीं, सभी मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

डीएम ने कहा कि मतगणना प्रकिया के दौरान कोरोना की गाइड-लाइन का पालन कराने के साथ-साथ इस बार अतिरिक्त मेजों की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम एवं आरओ को निर्देशित किया कि वह तत्काल मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर मानचित्र तैयार करें। मतगणना मेजों को इस प्रकार लगाएं कि शारीरिक दूरी बनी रही और एजेंट मतगणना प्रक्रिया को आसानी से देख सकें।

मतगणना स्थल की समुचित सफाई, सैनिटाइज कराने के साथ-साथ बैरिकेडिग कराएं, ताकि मतगणना स्थल में कोई भी अवांछित व्यक्ति प्रवेश न कर सके। मतगणना स्थल के सभी महत्वूपर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं और निगरानी के लिए कर्मचारियों की क्रमवार नियुक्ति करें। मतगणना स्थल के बाहर जन सामान्य को मतगणना परिणाम से नियमित रूप से अवगत कराने के लिए लिए लाउडस्पीकर साउंड, अतिरिक्त जनरेटर और प्रत्येक मतगणना स्थल पर अग्नि शमन वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

बैठक में एसपी डा. धर्मवीर सिंह, सीडीपीओ केपी सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अवधेश कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन विनोद कुमार गौड़ समेत सभी एसडीएम, आरओ व बीडीओ समेत निर्वाचन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे। लाकडाउन को लेकर सड़कों पर रहेगी पुलिस

बिजनौर : दो दिन के लाकडाउन को लेकर पुलिस की ओर से तैयारी की गई है। शनिवार सुबह से पुलिस सड़कों पर रहकर लॉकडाउन का पालन कराएगी। हालांकि शुक्रवार रात से पुलिस ने बाजारों और दुकानों को बंद करा दिया। अभियान चलाकर 497 चालान करते हुए चार लाख का जुर्माना वसूला। बिना मास्क के घूम रहे लोगों को चेतावनी दी है।

कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। शासन की ओर से सप्ताह में दो दिन का लाकडाउन की घोषणा की गई है। शुक्रवार रात आठ बजे से लाकडाउन लागू हो गया। शनिवार और रविवार को लाकडाउन को मजबूत करने के लिए पुलिस की ओर से तैयारी शुरु कर दी है। सड़कों और चौराहों पर पुलिस मुस्तैद रहेगी। बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान किए जायेंगे। इतना ही गाड़ियां सीज की जाएगी। अधिकारी गश्त करते रहेंगे। पुलिस ने शुक्रवार रात आठ बजे बाजार में घूमकर बाजार बंद करा दिया गया। पुलिस ने पैदल मार्च किया। लोगों को लाकडाउन का पालन करने की हिदायत दी। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता और शहर कोतवाल राधेश्याम ने पैदल मार्च किया। उधर, पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वालों का 497 चालान करते हुए चार लाख का जुर्माना वसूला है। दिनभर मास्क को लेकर अभियान चलाया गया। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि लाकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी