62522 लोगों को लगाई कोरोनारोधी वैक्सीन

सोमवार को जिले में 301 स्थानों पर कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया जिसमें 62522 लोगों को टीका लगाया गया। जिले में अब तक 1872120 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:23 PM (IST)
62522 लोगों को लगाई कोरोनारोधी वैक्सीन
62522 लोगों को लगाई कोरोनारोधी वैक्सीन

बिजनौर, जेएनएन। सोमवार को जिले में 301 स्थानों पर कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया, जिसमें 62522 लोगों को टीका लगाया गया। जिले में अब तक 1872120 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है।

सोमवार को ब्लॉक हल्दौर,नूरपुर में 25-25, जलीलपुर में 28, स्योहारा में 15, नगीना में सात, कोतवाली देहात में 43, नजीबाबाद में 29, अफजलगढ़ में 26, धामपुर में 32, मोहम्मदपुर देवमल, किरतपुर में 24-24, नहटौर में 15 एवं बिजनौर अरबन में आठ स्थानों समेत कुल 301 टीकाकरण बूथ लगाए गये। सोमवार को तीन हेल्थ वर्कर ने दूसरा टीका लगवाया। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 26804 लोगों ने पहला तथा 10109 ने दूसरा टीका लगवाया। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 10623 लोगों ने पहला तथा 7704 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 4001 लोगों ने पहला तथा 3278 लोगों ने दूसरा टीका लगवाय। जिले भर में सोमवार को 62522 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। 48780 लोगों को कोविशील्ड एवं 13742 लोगों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। जिले अब तक लोगों को कुल 1872120 लोगों को कोरोना से बचाव की डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 1572785 लोगों को कोविशील्ड एवं 299335 लोगों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. अशोक कुमार बताते हैं कि वर्तमान में 82040 डोज कोविशील्ड एवं 7630 डोज कोवैक्सीन समेत 89670 डोज शेष हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक पहला टीका नहीं लगवाया है, जल्द ही लगवा लें। इसके अलावा निर्धारित तिथि पर दूसरी डोज भी अवश्य ही लगवाएं। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी मास्क का प्रयोग करें। साबुन अथवा सैनिटाइजर से नियमित अंतराल पर हाथ साफ करते रहें। शारीरिक दूरी का पालन करें। भीड़ का हिस्सा न बने।

शिविर में 280 को लगी वैक्सीन

धामपुर : शुगर मिल धामपुर परिसर में वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को शिविर लगाया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुगर मिल के कर्मचारियों, अधिकारियों और उनके परिवार सहित करीब 280 लोगों के कोविड की वैक्सीन लगाई। अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों और उनके स्वजन को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया।

सोमवार को धामपुर शुगर मिल स्थित टीपीएम सेंटर में वैक्सीनेशन अभियान के तहत तीसरे शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मिल उपाध्यक्ष एमआर खान, प्रबंधक प्रशासन विजय कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारियों ने वैक्सीन की डोज लगवाई। एमआर खान व विजय गुप्ता ने सभी विभागों के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को वैक्सीन अवश्य लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान करीब 280 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वैक्सीन के बाद होने वाले बुखार और अन्य लक्षणों के बारे में जागरूक किया साथ ही दवाईयां भी दीं। स्वास्थ्य विभाग की टीम में संगीता चौहान, विनीता देवी, मधुबाला देवी आदि शामिल रहीं। शुगर मिल की ओर से सामेंद्र पांडेय, ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी