जिले में 17339 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

जिले में मंगलवार को 128 स्थानों पर लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। मंगलवार को लक्ष्य 15000 के सापेक्ष 17339 लोगों ने टीकाकरण कराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:49 PM (IST)
जिले में 17339 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका
जिले में 17339 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

बिजनौर, जेएनएन। जिले में मंगलवार को 128 स्थानों पर लोगों को कोरोनारोधी टीके लगाए गए। मंगलवार को लक्ष्य 15,000 के सापेक्ष 17,339 लोगों ने टीकाकरण कराया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को बिजनौर अरबन में सात, चंदक ब्लाक में 10, जलीलपुर में सात, धामपुर में 12, हल्दौर में 17, कासमपुर गढ़ी में सात, किरतपुर में पांच, कोतवाली देहात में 14, नजीबाबाद में 18, नहटौर में छह, नूरपुर में 17 एवं स्योहारा ब्लाक में आठ स्थानों पर टीकाकरण किया गया। जिले में 18 वर्ष 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए 29, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 46 एवं 53 कलस्टर बूथ बनाए गए। इन में 17339 लोगों ने टीकाकरण कराया। सीएमओ डा. विजय कुमार गोयल बताते है कि 428518 लोग वैक्सीन की पहली अथवा दूसरी डोज लगवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराए। किसी के बहकावे अथवा भ्रम में न आये। यदि किसी प्रकार का भ्रम है तो नजदीक के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक से सलाह लें। टीकाकरण के बाद बुखार, चक्कर आना जैसे प्रभाव हो सकते हैं, जो सामान्य दवाओं से ठीक हो जाते हैं।

आवेदन पत्र की अंतिम तिथि बढ़ी

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों के दृष्टिगत विद्यालयों को मान्यता प्रदान किये जाने के लिए आवेदन पत्र की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। मान्यता के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून बिना विलंब शुल्क के किये जाने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में सभी को निर्देशित किया।

chat bot
आपका साथी