कोरोना से 182 संक्रमित मिले, 32 लोग हुए स्वस्थ

जिले में कोरोना नित नये रिकार्ड बना रहा है। बुधवार को जहां 102 नये संक्रमित मिले थे वही गुरुवार को 182 नये रोगी मिले है। एक दिन में इतने रोगी मिलने से लोगों में दहशत बढ़ गई है। सुखद है कि पिछले आठ दिनों में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। गुरुवार को 32 मरीज स्वस्थ हुए है। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4557 हो गई है। अब जिले में 663 सक्रिय रोगी शेष है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:21 PM (IST)
कोरोना से 182 संक्रमित मिले, 32 लोग हुए स्वस्थ
कोरोना से 182 संक्रमित मिले, 32 लोग हुए स्वस्थ

जेएनएन, बिजनौर। जिले में कोरोना नित नये रिकार्ड बना रहा है। बुधवार को जहां 102 नये संक्रमित मिले थे, वही गुरुवार को 182 नये रोगी मिले है। एक दिन में इतने रोगी मिलने से लोगों में दहशत बढ़ गई है। सुखद है कि पिछले आठ दिनों में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। गुरुवार को 32 मरीज स्वस्थ हुए है। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4557 हो गई है। अब जिले में 663 सक्रिय रोगी शेष है।

कोरोना ने एक दिन पूर्व बनाया अपना रिकार्ड ध्वस्त कर दिया। बुधवार को जहां 102 संक्रमित मिले थे। वही गुरुवार को यह संख्या बढ़कर 182 हो गई है। अब जिले में 5291 सक्रिय रोगी है। जिले में गुरुवार को 32 रोगी स्वस्थ हुए है। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4557 हो गई है। अब तक जिले में 71 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 663 सक्रिय रोगी शेष है। जिले भर से अब तक 421210 लोगों के सैंपल जांच को भेजे जा चुके है। इनमें से 418778 लोगों की जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 413615 लोग निगेटिव पाये गये है। जबकि 2332 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. अशोक कुमार का कहना है कि लोगों की लापरवाही के कारण ही संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। जागरूकता से ही कोरोना की चेन तोड़ी जा सकती है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग टीकाकरण अवश्य ही कराए। टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी