जिले में फूटा कोरोना बम, एक की मौत, 258 संक्रमित मिले

जिले में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। रविवार को जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। जबकि रविवार को 258 संक्रमित मिले है। अब संक्रमितों की कुल संख्या-5833 हो गई है। एक व्यक्ति की मौत के बाद अब कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। वहीं रविवार को 50 लोग स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने वालों की संख्या 4682 पहुंच गई है। अब जिले में 1078 सक्रिय रोगी बाकी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:09 PM (IST)
जिले में फूटा कोरोना बम, एक की मौत, 258 संक्रमित मिले
जिले में फूटा कोरोना बम, एक की मौत, 258 संक्रमित मिले

जेएनएन, बिजनौर: जिले में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। रविवार को जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। जबकि रविवार को 258 संक्रमित मिले है। अब संक्रमितों की कुल संख्या-5833 हो गई है। एक व्यक्ति की मौत के बाद अब कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। वहीं, रविवार को 50 लोग स्वस्थ हुए। स्वस्थ होने वालों की संख्या 4682 पहुंच गई है। अब जिले में 1078 सक्रिय रोगी बाकी हैं।

जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को 258 नये संक्रमित मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5833 पहुंच गई है। संतोषजनक बात यह है कि रविवार को 50 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4682 हो गई है। अब जिले में 1078 सक्रिय रोगी बाकी हैं। जिलेभर से अब तक 426601 लोगों के सैंपल जांच को भेजे जा चुके हैं। सीएमओ कार्यालय को अब तक 423189 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।

जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 417384 लोग निगेटिव पाये गये हैं। जबकि 3412 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

70 वर्षीय व्यक्ति की मौत

हल्दौर के मोहल्ला रईसान निवासी 70 वर्षीय घनश्याम 23 मार्च से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार हल्दौर में ही चल रहा था। स्वजनों ने 23 मार्च को ही उनका कोरोना टेस्ट कराया। एंटीजन टेस्ट में कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर उन्हें जिला अस्पताल में बने एल-2 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां से उन्हें दो अप्रैल को तीर्थोकर मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान 17 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि रविवार को अब तक के सर्वाधिक 258 संक्रमित मिले हैं।

लापरवाही से कोरोना संक्रमण का खतरा

फिजिशियन डा. राधेश्याम वर्मा का कहना है कि किसी भी कीमत पर की गई लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है। कोरोना की गाइड-लाइन का पालन करें। घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। लोगों से हाथ न मिलाए। शारीरिक दूरी का पालन करें। बार बार साबुन अथवा सैनीटाइजर से हाथ साफ करते रहे।

chat bot
आपका साथी