अपनी मांगों के समर्थन में संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन कर दिया धरना

बिजनौर टीम जागरण। अपनी मांगों के समर्थन में अनेक संविदा कर्मचारियों ने बिजनौर समेत कई शह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 10:43 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 10:43 PM (IST)
अपनी मांगों के समर्थन में संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन कर दिया धरना
अपनी मांगों के समर्थन में संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन कर दिया धरना

बिजनौर, टीम जागरण। अपनी मांगों के समर्थन में अनेक संविदा कर्मचारियों ने बिजनौर समेत कई शहरों के कार्यालयों में प्रदर्शन कर धरना दिया। आंदोलित कर्मचारियों ने दो टूक कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले अनेक संविदा कर्मी शनिवार को डिवीजन कार्यालय पर एकत्र हुए, यहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर धरना दिया। डिवीजन अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि कार्य बहिष्कार मांगे पूरी होने तक चलेगा। इस अवसर पर दीपक कुमार, नरेंद्र पाल सिंह, नौभार सिंह, विपिन, नरेंद्र सिंह, दिगंबर, सुभाष, प्रदीप, रविद्र, शिवप्रकाश, अमित शर्मा, अश्वनी कुमार, सुभाष सिंह, सोहनवीर निपेंद्र कुमार, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।

नगीना : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा, संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मांगे पूरी होने तक कार्य का बहिष्कार कर धरना जारी रहेगा। धरने पर पुष्पेंद्र कुमार, मनोज कुमार, धर्मपाल सिंह, सोनू कुमार, रमेश सिंह, महिपाल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

नहटौर : विद्युत संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को कार्य बहिष्कार किया। संविदाकर्मियों के हड़ताल पर रहने पर नगर क्षेत्र में विद्युत संबंधित होने वाले कार्य काफी प्रभावित रहे। संविदा कर्मियों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगे लंबित पड़ी हैं। उनका आरोप है कि विभाग उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हड़ताल पर रहने वाले चेतन बाबू, नदीम, अरविद शर्मा, कौशल, दिनेश, सुनील, नितिन, देवेंद्र आदि शामिल रहे। कर्मियों ने कहा कि जल्द उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी