स्वच्छता और पौधारोपण से सुधरा कालोनी का वातावरण

परिवेश साफ-स्वच्छ और धरती हरी-भरी रहेगी तो मनुष्य के साथ जीव-जंतुओं का जीवन भी सुरक्षित रहेगा। कुंवर कालोनी वासियों ने स्वच्छता व पौधारोपण के मूलमंत्र को आत्मसात कर दैनिक जागरण आपके द्वार की टीम के साथ जागरुकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:36 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 04:36 AM (IST)
स्वच्छता और पौधारोपण से सुधरा कालोनी का वातावरण
स्वच्छता और पौधारोपण से सुधरा कालोनी का वातावरण

जेएनएन, बिजनौर। परिवेश साफ-स्वच्छ और धरती हरी-भरी रहेगी, तो मनुष्य के साथ जीव-जंतुओं का जीवन भी सुरक्षित रहेगा। कुंवर कालोनी वासियों ने स्वच्छता व पौधारोपण के मूलमंत्र को आत्मसात कर 'दैनिक जागरण आपके द्वार' की टीम के साथ जागरुकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर अपने घर के आसपास साफ-सफाई में सहयोग किया साथ ही घर से जुड़े संपर्क मार्ग में फैली गंदगी को हटवाया। ग्राम प्रधान के साथ ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की खाली भूमि और संपर्क मार्ग के किनारों पर पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

ग्रामीणों ने कहा..

अपने घर के आसपास गंदगी को जाम नहीं होने देते है, लेकिन कूड़ा निस्तारण की समस्या बनी हुई है। खाली प्लाटों में गंदगी पसरी है। -दुलारी देवी

-दैनिक जागरण आपके द्वार के जागरूक अभियान ने प्रभावित किया है। पेड़-पौधे जीवन के लिए जरूरी हैं। फुलवारी के साथ बहुवर्षीय पौधे भी रोपित करेंगे।-निर्दोष देवी

जनसहयोगिता से मुश्किल कार्य भी आसन हो जाता है। पौधारोपण हुआ तो कालोनी में सुंदरता छा गई है। पौधों की छांव में गर्मी का अहसास भी कम होगा। -ऊषा देवी

ग्राम पंचायत काफी बड़ी है। अपने-अपने घर के सामने साफ-सफाई रखी जाए तो सफाई कर्मचारियों का काम आसन हो जाएगा साथ ही परिवेश के स्वच्छ रहेगा। -सुरेंद्र कश्यप

जागरण के जागरुकता अभियान से प्रेरणा मिली है। कालोनी की नियमित स्वच्छता बनाए रखने का प्रयास जारी रहेगा। खाली जगहों पर पौधारोपण भी करेंगे। -रमेश सिंह

परिवेश साफ-स्वच्छ रहेगा तो रोगों के फैलने का खतरा भी कम रहेगा। सप्ताह में एक बार स्वच्छता अभियान चलाएंगे और लोगों को जागरुक भी करेंगे। -सचिन कुमार

ग्राम पंचायत के अंतर्गत करीब आठ कालोनी आती है। अपर्याप्त सफाई कर्मचारियों के साथ पंचायत की साफ-सफाई कराई जा रही है। जागरण आपके द्वार का जनजागरुकता कार्यक्रम सराहनीय है।

-धूम सिंह, ग्राम प्रधान शेखपुर गढ़ू

chat bot
आपका साथी