नाले से निकाली गई गंदगी से लोग परेशान

बिजनौर : जानी के चौराहे से रामलीला मैदान की ओर तक नाले की सफाई के बाद निकली गंदगी लोग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 11 Dec 2017 09:23 PM (IST)
नाले से निकाली गई गंदगी से लोग परेशान
नाले से निकाली गई गंदगी से लोग परेशान

बिजनौर : जानी के चौराहे से रामलीला मैदान की ओर तक नाले की सफाई के बाद निकली गंदगी लोगों के जी का जंजाल बन गई है। आसपास के व्यापारी एवं राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले तीन-चार दिन से जानी के चौराहे से रामलीला मैदान की ओर जा रहे नाले की सफाई का कार्य चल रहा है। सफाईकर्मी नाले की सफाई के दौरान निकला कीचड़ सड़क पर डाल रहे हैं, लेकिन उसे उठाने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। सड़क पर कीचड़ पड़ा होने के कारण आने-जाने वाहनों के पहियों से लिपटकर कीचड़ दूर तक फैल रही है। कई दिनों से फैल रही कीचड़ बार-बार पहियों से लिपटने के कारण धूल में परिवर्तित हो गई है। धूल व बदबू के कारण दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके बार-बार कहने पर भी ठेकेदार कूड़ा उठवाने को तैयार नहीं है। इस संबंध में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और नाले से निकली गंदगी को हटवाने के आदेश करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जसराम ¨सह, मुकेश,बाबू ¨सह, नूर अहमद, नवीन, पप्पू, अमन कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी