ट्रक की चपेट में आकर क्लीनर की मौत

नहटौर-नूरपुर मार्ग पर ट्रक का प्रेशर पाइप ठीक कर रहे क्लीनर को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:02 PM (IST)
ट्रक की चपेट में आकर क्लीनर की मौत
ट्रक की चपेट में आकर क्लीनर की मौत

जेएनएन, बिजनौर। नहटौर-नूरपुर मार्ग पर ट्रक का प्रेशर पाइप ठीक कर रहे क्लीनर को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

शुक्रवार देर शाम गांव अलीपुर, गजरौला, अमरोहा निवासी चालक बुंदू खां पुत्र जफर खां व क्लीनर 18 वर्षीय आले नबी पुत्र जरीफ निवासी अलीपुर, गजरौला ट्रक द्वारा गजरौला से भागूवाला बजरी लेने जा रहे थे। नहटौर-नूरपुर मार्ग पर स्थित ग्राम चक के भट्टे के निकट ट्रक का प्रेशर पाइप फट गया। इस पर क्लीनर आले नबी पाइप को ठीक कर रहा था कि इस दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि चालाक बुंदू खां बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल क्लीनर को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे के बाद आरोपित चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक जयकुमार ने बताया कि चालक बुंदू खां पुत्र जफर खां की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। डिवाइडर से बाइक टकराने से शिक्षक की मौत

नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव गोहावर जैत निवासी 58 वर्षीय पवन पुत्र चंद्रपाल सिंह शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे मुरादाबाद से दवाई लेकर घर लौट रहे थे। मुरादाबाद हाईवे पर गांव दौलतपुर बिल्लौच के पास अनियंत्रित होकर बाइक फिसल कर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पवन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रविद्र कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक गांव के ही संपूर्णानन्द इंटर कालेज में शिक्षक थे।

chat bot
आपका साथी