बच्चों ने फुटबाल खेल का लुत्फ उठाया

चांदपुर (बिजनौर) द हेजलमून स्कूल में चल रहे समर कैंप के आठवें दिन छात्र-छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया। प्री प्राइमरी के बच्चों ने प्ले स्टेशन पर खेलों का आंनद लिया तो अन्य छात्र-छात्राओं ने फुटबाल का आनंद लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 06:18 AM (IST)
बच्चों ने फुटबाल खेल का लुत्फ उठाया
बच्चों ने फुटबाल खेल का लुत्फ उठाया

चांदपुर, (बिजनौर) : द हेजलमून स्कूल में चल रहे समर कैंप के आठवें दिन छात्र-छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया। प्री प्राइमरी के बच्चों ने प्ले स्टेशन पर खेलों का आंनद लिया तो अन्य छात्र-छात्राओं ने फुटबाल का आनंद लिया। नीतू सिंह व बबीता सक्सेना की देखरेख में प्री प्राइमरी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। साथ ही प्ले स्टेशन पर भी खेलों को देखा और लुत्फ उठाया। ज्ञानेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को फुटबाल की बारीकियों से परिचित करवाते हुए बताया कि यह खेल सहनशक्ति एवं कौशलों का मिश्रण है। अत: हमें अपनी ऊर्जा शक्ति के साथ-साथ कौशलों के विकास पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। अध्यक्ष अनिरूद्ध मित्तल ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि आधुनिकता प्रतियोगिता के युग में हम स्टैमिना एवं कौशल के जरिए ही सफलता पा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ भी उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी