बाल वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्ट के जरिए दिखाई अपनी प्रतिभा

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपद स्तरीय आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जनपद के सीबीएसई आईसीएसई माध्यमिक तथा जूनियर हाईस्कूल बेसिक शिक्षा के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। जिला स्तर पर चयनित प्रोजेक्टों का बाल वैज्ञानिक अब स्टेट लेवल पर प्रेजेंटेशन देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Nov 2021 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 19 Nov 2021 09:08 PM (IST)
बाल वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्ट के जरिए दिखाई अपनी प्रतिभा
बाल वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्ट के जरिए दिखाई अपनी प्रतिभा

बिजनौर, टीम जागरण। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपद स्तरीय आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जनपद के सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक तथा जूनियर हाईस्कूल, बेसिक शिक्षा के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। जिला स्तर पर चयनित प्रोजेक्टों का बाल वैज्ञानिक अब स्टेट लेवल पर प्रेजेंटेशन देंगे।

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश तथा जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर के आह्वान पर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपद स्तरीय आयोजन हुआ। आरजेपी इंटर कालेज में आयोजित हुए कार्यक्रम में सभी बोर्डों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। 29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन का विषय सतत जीवन के लिए विज्ञान रहा। जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में निर्णायक डा. जूही अग्रवाल, डा. सुनील अग्रवाल, डा. मीना चौधरी, मानसी सिंह रही। जिला विज्ञान समन्वय सुधांशु वत्स ने बताया कि जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल बिजनौर, द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर मक्खन, तृतीय स्थान आरएन केला नजीबाबाद, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सेंटमैरी नजीबाबाद, दूसरा नजीबुदौला ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज नजीबाबाद, तृतीय स्थान माडर्न एरा पब्लिक स्कूल बिजनौर व ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल नहटौर रहे। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निरीक्षक आरके सिंह, प्रधानाचार्य डा. निशांत यादव तथा कैप्टन विशन लाल द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुजीब उर रहमान, गुलशन गुप्ता, तारीख अहमद, भूपेंद्र पाल सिंह, रश्मि चौहान, निकिता भटनागर, बृजेश कुमार, विशु शेखर चौहान, करणवीर सिंह, चंद्र हास सिंह, पीके सिंह, सुनील बाबू, सुभाष राजपूत समेत कई अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी