नगर पालिका के खिलाफ ग्रामीणों ने दर्ज कराया वाद

बिजनौर जेएनएन। नूरपुर नगरपालिका प्रशासन द्वारा गांव चांगीपुर में डंपिग ग्राउंड के लिए खरीद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 06:44 PM (IST)
नगर पालिका के खिलाफ ग्रामीणों ने दर्ज कराया वाद
नगर पालिका के खिलाफ ग्रामीणों ने दर्ज कराया वाद

बिजनौर, जेएनएन। नूरपुर नगरपालिका प्रशासन द्वारा गांव चांगीपुर में डंपिग ग्राउंड के लिए खरीदी गई भूमि पर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पालिका प्रशासन और भूमि स्वामी ने मानकों की अनदेखी कर उक्त जमीन की खरीदारी और बिक्री की है। उक्त जमीन के पास आबादी व मंदिर नजदीक हैं। इस मामले में ग्रामीणों ने पालिका प्रशासन और भू-स्वामी के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर कराया है।

नगर पालिका प्रशासन ने जुलाई माह में गांव चांगीपुर के नजदीक एक किसान की करीब 17 बीघा जमीन डंपिग ग्राउंड के पास खरीदी। उसके बाद शहर का कूड़ा वहीं डालना शुरू कर दिया गया। इसकी भनक लगते ही अगस्त माह में ग्रामीणों ने कूड़ा डालने का विरोध जताया था। ग्रामीणों का कहना था कि जहां कूड़ा डाला जा रहा है कि वह मंदिर और गांव के नजदीक है। विरोध के बाद पालिका की गाड़ियां वहां से लौट गईं। पालिका प्रशासन और ग्रामीणों के बीच वार्ता भी हुई, पर सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद गांव चांगीपुर निवासी जासम अली, रोहित कुमार, विशाल और नजदीकी गांव पुरैनी दुर्वेश निवासी अरविद, लाखन सिंह, कुसुम देवी, उस्मान अली आदि ने अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी, चेयरपर्सन फरीना अहमद व जमीन विक्रेता के खिलाफ चांदपुर मुंसिफ कोर्ट में वाद दायर किया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त भूमि नगरपालिका क्षेत्र से करीब छह किलोमीटर दूर है। वहीं, उक्त भूमि के नजदीक ही मंदिर है, जहां श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में भी शिकायत दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी