लेखपाल को ब्लैकमेल करने पर दो युवकों पर मुकदमा दर्ज

जेएनएन बिजनौर। लेखपाल की ऑडियों वायरल करने के नाम पर 50 हजार की मांग करने वाले दो य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:41 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:41 PM (IST)
लेखपाल को ब्लैकमेल करने पर दो युवकों पर मुकदमा दर्ज
लेखपाल को ब्लैकमेल करने पर दो युवकों पर मुकदमा दर्ज

जेएनएन, बिजनौर। लेखपाल की ऑडियों वायरल करने के नाम पर 50 हजार की मांग करने वाले दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लेखपाल की तहरीर पर नगीना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों पोर्टल चैनल से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

नगीना तहसील में कार्यरत धामपुर निवासी आदेश कुमार पुत्र श्रीराम नगीना तहसील के हल्का ग्राम रावलहेड़ी खजूरी क्षेत्र का लेखपाल है। लेखपाल ने नगीना थाने में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि दो मार्च साथी लेखपाल कृष्ण कुमार पुष्कर ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक विक्रांत त्यागी का फोन आया है। फोन करने वाले ने बताया कि लेखपाल आदेश को बताओ कि उसकी एक ऑडियो है। ऑडियो में ग्राम रावलहेड़ी खजूरी के ग्राम समाज की भूमि पर दुकानों के बनाने को लेकर लेनदेन करने की है। उसने बताया कि वह अपने एक साथी अजय पांडे को लेकर आ रहा है। लेखपाल आदेश कुमार को अपने पास बुला लो। दोनों शाम को तहसील परिसर में उनके पास आ गए। आरोप है कि पचास हजार रुपये नहीं देने पर ऑडियो वायरल करने की धमकी दी। दोनों को पहले भी पचास हजार रुपये दे चुका हूं। लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि तहरीर के आधार पर विक्रांत त्यागी और अजय पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अगर दोनों युवक दोषी पाए गए तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी