इस्सेपुर प्रधान के खिलाफ एंटी भूमाफिया एक्ट में मुकदमा दर्ज

जेएनएन बिजनौर। प्रशासन के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक की ओर से इस्सेपुर के ग्राम प्रधान समेत छ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:50 PM (IST)
इस्सेपुर प्रधान के खिलाफ एंटी भूमाफिया एक्ट में मुकदमा दर्ज
इस्सेपुर प्रधान के खिलाफ एंटी भूमाफिया एक्ट में मुकदमा दर्ज

जेएनएन, बिजनौर। प्रशासन के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक की ओर से इस्सेपुर के ग्राम प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ एंटी भूमाफिया एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। सरकारी जमीनों पर कब्जे करने वालों को प्रशासन भूमाफिया घोषित करने में जुट गया है।

राजस्व निरीक्षक नरेश सिंह की ओर से नजीबाबाद थाने में इस्सेपुर के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह, उनके भाई मनोज कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह के विरुद्ध एंटी भूमाफिया एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, वाहिदनगर रामपुर बनवारी क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक नरेश सिंह की ओर से मोहम्मद यूनुस एवं शराफत के खिलाफ भी एंटी भूमाफिया एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसडीएम बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम समाज एवं अन्य सरकारी जमीनों से अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण को दमखम के साथ हटाया जा रहा है। पूर्व में चेतावनी देने के बावजूद कब्जा नहीं छोड़ने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों को भूमाफिया घोषित करने की ओर भी मजबूती से काम किया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि इस्सेपुर के ग्राम प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी