योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें कार्यकर्ता: जेपीएस राठौर

जेएनएन बिजनौर। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी जेपीएस राठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 10:46 PM (IST)
योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें कार्यकर्ता: जेपीएस राठौर
योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें कार्यकर्ता: जेपीएस राठौर

जेएनएन, बिजनौर। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी जेपीएस राठौर के बिजनौर आगमन पर उनका सदर विधायक के कैंप कार्यालय पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने को कहा।

गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं पश्चिमी उततर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी जेपीएस राठौर बिजनौर दौरे पर पहुंचे। सदर विधायक कैंप कार्यालय पर सदर विधायक सुचि चौधरी व भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी उर्फ मौसम ने क्षेत्रीय प्रभारी जेपीएस राठौर का स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी जेपीएस राठौर ने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारी, संयोजक, बूथ सत्यापन अधिकारी अपने-अपने आवंटित बूथों पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं बताएं। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, अनूप वाल्मीकि, हरजिदर कौर, आयुष चौहान, संजीव गुप्ता, राजीव राजपूत, ललित कुमार, हिमांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे। किसानों को बरगला रहा है विपक्ष : राजा

कोतवाली देहात: भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजा वर्मा ने तीनों कृषि अधिनियमों को किसान हितैषी बताते हुए विपक्ष पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया।

भाजपा किसान मोर्चा की गांव नंदपुर में ब्रह्मपाल सैनी के आवास पर बैठक की गई। जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजा वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि अधिनियम किसान हितैषी हैं। देश में आज भी कुछ लोगों पर कम्युनिस्ट सोच हावी है, जिसके कारण किसान अधिनियम का विरोध करने के लिए किसानों को उकसाया जा रहा है। पंजाब में आढ़ती सरकार से किसानों की फसल बिकवाने के नाम पर 8.5 प्रतिशत कमीशन लिया जाता था। कृषि अधिनियम लागू होने से कमीशनखोरी समाप्त हो जाएगी। हुकुम सिंह की अध्यक्षता व अवनीश निर्वाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में प्रांतीय मंत्री अनूप वाल्मीकि, मनोज बालियान, योगेंद्र राजपूत, दिनेश त्यागी, नीरज विश्नोई, दिनेश निर्वाल, सोनू सैनी, बलराम चौधरी, कुलदीप त्यागी, आकाश तुसियार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी