धामपुर में भाजपाइयों ने राशन वितरित कराया

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर अन्न महोत्सव मनाया गया। जिसमें नगर व देहात क्षेत्रों में भाजपाइयों ने राशन डीलरों की दुकान पर निश्शुल्क अन्न वितरण कराया। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:37 PM (IST)
धामपुर में भाजपाइयों ने राशन वितरित कराया
धामपुर में भाजपाइयों ने राशन वितरित कराया

जेएनएन, बिजनौर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर अन्न महोत्सव मनाया गया। जिसमें नगर व देहात क्षेत्रों में भाजपाइयों ने राशन डीलरों की दुकान पर निश्शुल्क अन्न वितरण कराया। साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।

धामपुर के मोहल्ला लोहियान में राशन डीलर के यहां पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता ने अन्न महोत्सव के तहत लाभार्थियों को थैलों में राशन वितरित किया। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। प्रमोद अग्रवाल, मोहित, ललित, नितिन, विनीत आदि मौजूद रहे। नई सराय स्थित राशन डीलर के यहां भाजपा की मंडल उपाध्यक्ष रेनू चौहान, सभासद शमशेर अली ने राशन का वितरण किया। इस दौरान डा. दीप सौरभ सिंह पार्थ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। विहिप के जिला उपाध्यक्ष अरुण चौधरी ने दो स्थानों पर राशन वितरित कराया।

अफजलगढ़ : विधायक सुशांत सिंह ने एडीएम अवधेश मिश्रा के साथ गांव आलमपुर गांवड़ी में राशन किट वितरित की। इसके अलावा सलीम अंसारी ने भी नगर में अनेक स्थानों पर सभासदों की मौजूदगी में लाभार्थियों को राशन वितरण किया। इस दौरान प्रदीप कुमार उर्फ बबली, सरदार मलकीत सिंह, अतुल अग्रवाल, संदीप महेश्वरी, मुकेश शर्मा, पिटू चौहान आदि मौजूद रहे।

नहटौर : विधायक ओम कुमार ने मोहल्ला जोशियान में फीता काटकर अन्न महोत्सव का शुभारंभ किया। लाभार्थियों को राशन वितरित किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राकेश चौधरी, खंड विकास अधिकारी बृजभूषण, शोभित त्यागी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा ग्राम रखड़ियो, बेगराजपुर, नारायणपुर, बैरमनगर, नवादा चौहान आदि गांवों की राशन की दुकानों पर अन्न वितरित किया गया।

स्योहारा : अन्न महोत्सव के अंतर्गत ग्राम चकमहदूद सानी में निश्शुल्क राशन वितरण के दौरान ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से जरूरतमंदों का लाभ पहुंच रहा है। सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया। ग्राम प्रधान कासिम अंसारी, राशन डीलर शफीक अहमद, वाजिद अंसारी, जमील अहमद, मोहम्मद अली, ताज अहमद, रिहाना परवीन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी