अंतरराज्यीय लुटेरे पकड़े, 31 वाहन बरामद

बिजनौर : स्वाट टीम व हल्दौर पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरों के गिरोह का राजफाश करते हुए स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 10:06 PM (IST)
अंतरराज्यीय लुटेरे पकड़े, 31 वाहन बरामद
अंतरराज्यीय लुटेरे पकड़े, 31 वाहन बरामद

बिजनौर : स्वाट टीम व हल्दौर पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरों के गिरोह का राजफाश करते हुए सरगना समेत चार बदमाश गिरफ्तार किए हैं। बदमाशों की निशानदेही पर दस कारें, आठ स्कूटी और आठ बुलेट समेत 13 बाइक बरामद की हैं। गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में वारदातों को अंजाम देते थे। तीन लुटेरे अमरोहा के रहने वाले हैं।

रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी उमेश कुमार सिंह ने बताया शनिवार रात हल्दौर थाना क्षेत्र के नूरपुर रोड पर बंसल पेपर मिल के अहाते के पास कुछ बदमाश लूट की फिराक में खड़े थे। स्वाट टीम ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने फाय¨रग कर दी। स्वाट और हल्दौर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।

पकड़े गए बदमाशों में दस हजार का इनामी आबिद पुत्र शब्बीर निवासी गांव पंजू, वसीम पुत्र मुशर्रफ निवासी बुध बाजार इस्लामपुर थाना नौगांवा जिला अमरोहा, नसीरुद्दीन पुत्र फारुक निवासी मोहल्ला नई बस्ती जिला अमरोहा व मोहम्मद आरिफ निवासी मोहल्ला रुकंदी सराय थाना नखासा जिला संभल हैं। बदमाशों की निशानदेही पर स्विफ्ट डिजायर, ईको, सेंट्रो समेत दस कार और सात मोबाइल भी बरामद हुए हैं। नसीरुद्दीन कुछ दिन पहले हत्या और वसीम लूट के मामले में जेल से छूटा है। गिरोह ने अधिकांश वारदातें दिल्ली में की हैं। एसपी ने टीम को दस हजार रुपये इनाम देने की संस्तुति की है। इस दौरान एसपी सिटी दिनेश कुमार, एसपी देहात विश्वजीत ¨सह श्रीवास्तव, स्वाट टीम प्रभारी विरेंद्र ¨सह मौजूद थे।

-----

वाहन ओवरटेक कर करते थे वारदात

स्वाट प्रभारी विरेंद्र ¨सह ने बताया कि आबिद ने सारिक साठा के साथ लूट व चोरी की वारदातें कीं। कुछ दिनों बाद उसने खुद का गैंग खड़ा कर लिया। वसीम व नसीरुद्दीन से उसकी जेल में मुलाकात हुई थी। तीन माह पूर्व जेल से छूटने के बाद आबिद ने नया गैंग तैयार किया। गिरोह का निशाना अकेला और लापरवाह चालक होता था। मौका मिलते ही वाहन लूट लेते थे। चालक को कुछ देर बाद जंगल में छोड़कर फरार हो जाते थे। ये लोग पश्चिमी बंगाल तक गाड़ियां बेचते हैं। कुछ वाहन मेरठ के सोतीगंज में भी बेचे गए हैं। ---

लुटेरों का प्रोफाइल

आबिद, स्नातक, बाइक की खरीद- फरोख्त

नसीरुद्दीन पॉलीटेक्निक कबाड़ी की दुकान में इंजन व विद्युत उपकरण बनाने का काम

वसीम अनपढ़ मजदूरी

आरिफ आठवीं पास प्राइवेट नौकरी

chat bot
आपका साथी