इलाहाबाद व ऋषिकेश बस सेवा का विधायक ने किया शुभारंभ

जेएनएन बिजनौर हाईकोर्ट व एम्स जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने बसों का संचाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 09:48 PM (IST)
इलाहाबाद व ऋषिकेश बस सेवा का विधायक ने किया शुभारंभ
इलाहाबाद व ऋषिकेश बस सेवा का विधायक ने किया शुभारंभ

जेएनएन, बिजनौर : हाईकोर्ट व एम्स जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने बसों का संचालन शुरू किया है। इलाहाबाद व ऋषिकेश जाने वाली बसों को विधायक सदर सुचि चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के निर्देश पर हाईकोर्ट एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्था (एम्स) ऋषिकेश जाने वाले लोगों के लिए रोडवेज प्रशासन ने बिजनौर से इलाहाबाद एवं ऋषिकेश के लिए बस सेवा शुरू की है। दोनों बसों का शुभारंभ विधायक सदर सुचि चौधरी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ऐश्वर्य मौसम चौधरी ने अपराह्न तीन बजे हरी झंडी दिखा कर किया। इस मौके पर विधायक ने दोनों बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को पानी की बोतल भेंट की। बिजनौर डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी अरविद शर्मा ने बताया कि ऋषिकेश जाने वाली बस बिजनौर से सुबह पांच बजे चलेगी। जबकि ऋषिकेश से बिजनौर आने के लिए शाम चार बजे चलेगी। इसी प्रकार बिजनौर से इलाहाबाद के लिए अपराह्न तीन बजे एवं इलाहाबाद से बिजनौर के लिए भी अपराह्न तीन बजे वाया कानपुर चलेगी। बिजनौर से ऋषिकेश का किराया 170 रुपये एवं इलाहबाद का किराया 783 निर्धारित किया गया है। इस मौके पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बिजनौर, सीनियर फोरमैन कार्यशाला बिजनौर, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी बिजनौर अरिवंद कुमार एवं अधिवक्तागण मौजूद रहे।

महिला पुलिसकर्मियों को दिए सुरक्षा और बचाव की सीख

जेएनएन, बिजनौर : पुलिस लाइन में उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष अभियान मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एंटी रोमियो और महिला हेल्प डेस्क में लगी महिला पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान बचाव और सुरक्षा का गुर सिखाए गए। महिला अपराध के बारे में ग्राफिक और वीडियो के माध्यम से जागरूक किया गया।

गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी डीएम रमाकांत पांडेय और एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने किया। महिला सुरक्षा कार्यशाला में एसपीजी व पैरामिलेट्री से सेवानिवृत्त प्रमोद भारती, धनजंय शाही, उमा, मनीष कुमार ने एंटी रोमियो स्क्वायड, महिला रिपोर्टिंग चौकी और महिला डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षियों और दारोगाओं को ट्रेनिग दी। विनडेट सिक्योरिटी सॉल्यूशन के सीईओ प्रमोद भारती ने महिला पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखने, हमलावरों का सामना करने और बचाव के गुर सिखाएं। इसके अतिरिक्त महिला पुलिसकर्मियों को जुड़ो-कराटे, शस्त्रों के हमले से खुद का बचाव आदि का प्रशिक्षण दिया। टीम ने इस दौरान महिलाओं के साथ होने वाले अपराध की सीसीटीवी फुटेज को स्क्रीन पर दिखाकर जागरूक किया। बताया कि संदिग्ध होने पर महिलाओं और बालिकाओं को सतर्क होना चाहिए। डीएम व एसपी ने कहा कि मिशन शक्ति शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के अपराधों पर पुलिस लापरवाई न बरते। कार्यशाला में एएसपी सिटी/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति, सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया, सीओ डा.गणेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी