शामली को हराकर बिजनौर ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता

चांदपुर क्षेत्र के गांव बागड़पुर में हुई 4

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 03 Oct 2021 09:37 PM (IST)
शामली को हराकर बिजनौर ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता
शामली को हराकर बिजनौर ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता

जेएनएन, बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र के गांव बागड़पुर में हुई 48वीं पुरुष जोन ए ओपन स्टेट दो दिवसीय कबड्डी चैपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में बिजनौर ने शामली को मात देकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। वहीं, मुख्य अतिथियों ने विजयी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

बागड़पुर के जनता इंटर कालेज के प्रांगण में शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें बिजनौर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मथुरा, आगर बरेली व पीलीभीत की टीमों ने भाग लिया। पहले दिन लीग मैचों में खिलाड़ियों ने जौहर दिखाए। दर्शकों में खासा उत्साह दिखाई दिया। लीग मैचों में जीत के बाद शामली, सहारनपुर, बिजनौर व मुजफ्फरनगर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थी। रविवार को पहला सहारनपुर और शामली के बीच हुआ। जिसमें शामली ही टीम ने 38-22 के अंतर से मात दी। उधर, दूसरा सेमीफाइनल बिजनौर व मुजफ्फरनगर के बीच हुआ। जिसमें बिजनौर ने 43-24 के अंतर से जीत हासिल की। दोपहर के समय बिजनौर और शामली के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन ने बिजनौर की टीम ने शामली 44-36 के अंतर से मात देकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। उधर, मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच भाकियू नेता गौरव टिकैत, पदमवीर सिंह, लोकेंद्र सिंह व सीआरपीएफ कमांडेंट कुलदीप सिंह व एसडीएम वीके मौर्य ने विजयी टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुष्पेंद्र कुमार, नीरज कुमार, सुधीर कुमार ने रेफरी की भूमिका निभाई। वहीं, प्रतियोगिता में कुशलपाल सिंह, निरंकार सिंह, नवनीत कुमार, अरविद कुमार, खड़क सिंह, विकास कुमार, रामेंद्र सिंह, चौधरी वीर सिंह आदि का सहयोग रहा।

--------

chat bot
आपका साथी