ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले की टीम ने जीते आठ स्वर्ण

यूपी नार्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिजनौर ताइक्वांडो के खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा। टीम ने आठ स्वर्ण और 16 रजत पदक जीते।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:55 PM (IST)
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले की टीम ने जीते आठ स्वर्ण
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जिले की टीम ने जीते आठ स्वर्ण

बिजनौर, जेएनएन। यूपी नार्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिजनौर ताइक्वांडो के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बिजनौर ताइक्वांडो टीम ने आठ स्वर्ण, आठ रजत और 16 कांस्य पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया।

एक होटल में दो दिवसीय यूपी नार्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के समापन पर एसडीएम परमानंद झा ने आकाश कर्णवाल, डा. राजीव अरोड़ा आदि नागरिकों की मौजूदगी में विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो चैंपियनशिप के आयोजन से खिलाड़ियों विशेषकर बालिकाओं को आत्मरक्षा करने की सीख मिलती है। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ताइक्वांडो संघ के उत्तर प्रदेश सचिव सीके शर्मा व जिला सचिव राजू राजपूत ने विजेताओं की घोषणा की। बिजनौर ताइक्वांडो टीम ने आठ स्वर्ग, छह रजत और 12 कांस्य पदक जीतकर पहला, ताइक्वांडो लखनऊ की टीम ने छह स्वर्ण, पांच रजत, दस कांस्य पदक जीतकर दूसरा और ताइक्वांडो बरेली की टीम ने पांच स्वर्ण, पांच रजत और दस कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कोच रिकू वर्मा, नसीम अहमद, जीवन सिंह, विक्रम सिंह, निखिल शर्मा, विरेंद्र कुमार आदि का कार्यक्रम में सहयोग रहा।

विधायक ने किया गांव में

बनी सड़क का लोकार्पण

संवाद सूत्र, नहटौर : रविवार को क्षेत्रीय विधायक ओमकुमार ने विधानसभा के परमावाला, वेरखेड़ा, ग्राम रायपुर मलूक उर्फ कागपुर आदि में पहुंचकर जनसमस्या सुनी तथा तत्काल प्रभाव से उनके निस्तारण करने को संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने ग्राम परमावाला में सड़क का लोकार्पण किया तथा ग्राम दौलतपुर में आयोजित भंडारे में पहुंचकर भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने भाजपा की नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा मनोज हिटलर, नरेश चेयरमैन, हेमेंद्र प्रधान, सागर प्रधान, संजीव प्रधान, राजकुमार सिंह, शेर सिंह, ग्राम प्रधान मंगल सिंह, कमालवीर सिंह, मनोज चौहान आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी