ताइक्वांडो कला प्रदर्शित कर छात्राओं ने पाई कलर बेल्ट

बिजनौर, जेएनएन। जिला बिजनौर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से नजीबाबाद के गुरुकुल आर्ष कन्या विद्यापीठ पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 05:46 PM (IST)
ताइक्वांडो कला प्रदर्शित कर छात्राओं ने पाई कलर बेल्ट
ताइक्वांडो कला प्रदर्शित कर छात्राओं ने पाई कलर बेल्ट

बिजनौर, जेएनएन। जिला बिजनौर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से नजीबाबाद के गुरुकुल आर्ष कन्या विद्यापीठ परिसर में ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन करने पर छात्राओं को कलर बेल्ट प्रदान की गईं।

त्रिज्या राजपूत, प्रीति आर्या ने रेड बेल्ट, वैष्णवी शंखधर, ऋचा आर्या, प्रज्ञा, वंदिता राय ने ब्लू बेल्ट, राशि, प्रिया धीमान, नैन्सी चौधरी सुगंधा शंखधर ने ग्रीन बेल्ट, अर्णिका, दीक्षा, संगीता, संध्या, वेदिका, निधि, दीपांशी, अर्णिका, सत्यकीति, वेदांशी, सिमरन, सोनिया, पूर्णा, श्रुति, नीलाक्षी, उदिता ने येलो बेल्ट प्राप्त की। एसोसिएशन सचिव राजू राजपूत ने कहा कि ताइक्वांडो सीखने के कई लाभ हैं। मुख्य रूप से ताइक्वांडो से आत्मरक्षा का गुण विकसित होता है। इसके साथ ही ताइक्वांडो का नियमित अभ्यास तन-मन को स्वस्थ रखता है। विद्यापीठ की प्राचार्या डा.प्रियंवदा वेदभारती ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर कोच रिकू वर्मा, जीवन सिंह, नसीम अहमद, निखिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी