हाईवे किनारे फिर लटक गए बड़े-बड़े होर्डिग्स

क्षेत्र से दो राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। इन राष्ट्रीय राजमार्गो के किनारे विशाल पोल और गार्डर गाड़कर पिछले काफी समय से अतिक्रमण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:22 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:22 PM (IST)
हाईवे किनारे फिर लटक गए बड़े-बड़े होर्डिग्स
हाईवे किनारे फिर लटक गए बड़े-बड़े होर्डिग्स

बिजनौर, जेएनएन: क्षेत्र से दो राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। इन राष्ट्रीय राजमार्गो के किनारे विशाल पोल और गार्डर गाड़कर पिछले काफी समय से अतिक्रमण किया जा रहा है।

मुरादाबाद-हरिद्वार नेशनल हाईवे हो या फिर मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग। नगर सीमा और इसके आसपास दर्जनों विशाल होर्डिग्स लगे हैं। हाईवे के किनारे अतिक्रमण कर लगाए गए पोल एवं गार्डर पर इन होर्डिग्स को लटकाया गया है। इसके अलावा शहर के भीतर लोगों के आवागमन से जुड़ी प्रमुख सड़कों के किनारे फुटपाथ पर भी करीब दो दर्जन यूनिपोल लगे हैं। अनदेखी का आलम यह है कि एक ही स्थान पर कई कई यूनिपोल और होर्डिग्स लगे हैं। राहगीरों को फुटपाथ नहीं मिलने के कारण वाहनों की टक्कर से हादसे का शिकार हो रहे हैं। -इनका कहना है

दो-तीन कांट्रेक्टर हैं, जो यूनिपोल पर प्रचार-प्रसार का नगरपालिका परिषद को टैक्स देते हैं। इसके अलावा हाईवे पर लगे सभी होर्डिग्स अतिक्रमण के दायरे में हैं और अवैध हैं। सभी होर्डिग्स एक-दो दिन में ही हटवाए जाएंगे। -विपिन चौहान, राजस्व निरीक्षक नगरपालिका परिषद नजीबाबाद -इनका कहना है

हाईवे पर लगे होर्डिंग्स पहले भी अतिक्रमण के दायरे में थे, आज भी अतिक्रमण में ही चिहित हैं। इन पर लगाए गए होर्डिंग्स तुरंत हटवाए जाएंगे। फुटपाथ पर लगे यूनिपोल पूर्व में हटाने के निर्देश के बावजूद नहीं हटने की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। -संगीता, एसडीएम नजीबाबाद

chat bot
आपका साथी