ग्रामीणों को किया बेटी बचाओ के प्रति जागरूक

नींदडू (बिजनौर) : प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गांव में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरुकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को बेटी बचाओ के प्रति जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:19 PM (IST)
ग्रामीणों को किया बेटी बचाओ के प्रति जागरूक
ग्रामीणों को किया बेटी बचाओ के प्रति जागरूक

नींदडू (बिजनौर) : प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गांव में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरुकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को बेटी बचाओ के प्रति जागरूक किया। मंगलवार को स्थानीय स्कूल परिसर से शुरू हुई रैली मोहल्ला बुधबाजार, माहीगिरान, कुरैशियान, नाजिर नगर, कसीर चौक होते हुए स्कूल में जा कर संपन्न हुई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को रैली के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। बच्चे हाथों में पट्टी व बैनर लिए थे, जिसमें कहा गया की बेटी नहीं होगी तो बहू कहां से लाओगे। आज हर जगह बेटियां अपना नाम ऊंचा कर रही हैं। हर क्षेत्र में बेटियां किसी से कम नहीं है। बेटी दो घरों को बनाती है। इस मौके पर डा. मुदस्सर अली, मुख्य अध्यापिका दमयंती देवी, गुलरेज, फातमा, शबनम, कंचन ¨सह, राना परवीन, संगीता रानी, रिता रानी, समा परवीन, सलमा, कौशल, फरदाना, तसलीमा, फाकरा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी